हाइवे पर 108 एंबुलेंस का ईंधन हो गया खत्म, घंटे भर फंसा रहा मरीज

नारायणपुर. नारायणपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से रेफर मरीज को लेकर जामताड़ा जा रही 108 एंबुलेंस का ईंधन बांसपहाड़ी गांव के समीप खत्म हो गया.

By JIYARAM MURMU | July 23, 2025 8:50 PM
an image

प्रतिनिधि, नारायणपुर. नारायणपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से रेफर मरीज को लेकर जामताड़ा जा रही 108 एंबुलेंस का ईंधन बांसपहाड़ी गांव के समीप खत्म हो गया. मामला बुधवार का है, जब नारायणपुर सीएचसी में उपचार के लिए सबनपुर के एक मरीज आया था. यहां उपचार के बाद चिकित्सकों ने सदर अस्पताल जामताड़ा रेफर कर दिया था. 108 एंबुलेंस मरीज को लेकर जामताड़ा के लिए निकल पड़ी, लेकिन रास्ते में ही बांसपहाड़ी गांव के समीप ईंधन खत्म हो गया. चालक ने वाहन को हाइवे के किनारे खड़ा कर दिया. देखते ही देखते लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गयी. फिर भीड़ में से ही कई लोगों ने सोशल मीडिया पर इसका वीडियो डाला और राज्य के स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल खड़ा किया. सोशल मीडिया पर ही एक व्यक्ति ने लिखा कि राज्य की 108 एंबुलेंस किस तरह काम कर रही है यह समझने वाली बात है, जब रेफर मरीज को लेकर जा रही एंबुलेंस का ईंधन रास्ते में ही खत्म हो जा रहा है. ऐसे में 108 एंबुलेंस की सार्थकता कहां तक सिद्ध हो रही है. स्वास्थ्य मंत्री को इस विषय पर ध्यान देना चाहिए. हालांकि लगभग एक घंटे बाद दूसरी एंबुलेंस मंगाई गयी और मरीज को सदर अस्पताल ले जाया गया. इधर, जामताड़ा भाजपा जिलाध्यक्ष सुमित शरण ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि मरीज काे अस्पताल तक ले जाने के क्रम में 108 एंबुलेंस का ईंधन खत्म हो गया. इस कारण घंटे भर मरीज तड़पता रहा, जो शर्मनाक घटना है. क्या कहते हैं सीएस सिविल सर्जन ने कहा कि कोई भी वाहन में तकनीकी समस्या आ सकता है. उक्त एंबुलेंस में भी कुछ तकनीकी खराबी आयी. जानकारी मिलते ही आधे घंटे के अंदर दूसरा एंबुलेंस मुहैया कराया गया, जिससे मरीज को अस्पताल तक पहुंचाया गया. -डॉ आनंद मोहन सोरेन, सीएस, जामताड़ा

संबंधित खबर और खबरें

यहां जामताड़ा न्यूज़ (Jamtara News) , जामताड़ा हिंदी समाचार (Jamtara News in Hindi), ताज़ा जामताड़ा समाचार (Latest Jamtara Samachar), जामताड़ा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamtara Politics News), जामताड़ा एजुकेशन न्यूज़ (Jamtara Education News), जामताड़ा मौसम न्यूज़ (Jamtara Weather News) और जामताड़ा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version