प्रतिनिधि, जामताड़ा. डीएसओ राजशेखर कुमार ने जिले में ई-केवाईसी कार्य में लापरवाही बरतने वाले 14 जविप्र विक्रेताओं की अनुज्ञप्ति तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. यह कार्रवाई विभागीय सचिव के निर्देशानुसार की गयी है. सभी डीलरों को 17 जुलाई 2025 तक ई-केवाईसी कार्य शत-प्रतिशत पूर्ण करने का आदेश दिया गया था. बावजूद कई डीलरों ने अपेक्षित प्रगति नहीं दिखाई. उनकी ई-केवाईसी की दर 65 प्रतिशत से भी कम रही, जो कि राज्य के औसत 74.96 प्रतिशत और जिला का औसत 75.24 प्रतिशत से काफी नीचे है. निलंबित डीलरों में फतेहपुर आदर्श महिला समिति असनबेरिया, फतेहपुर मां काली महिला समिति, जामताड़ा मां अन्नपूर्णा एसएचजी चाकड़ी, जामताड़ा मोसोकती मुर्मू, जामताड़ा परेश मंडल, जामताड़ा चुमका एसएचजी मोचीयाडीह, जामताड़ा मां तारा एसएचजी चाकड़ी, जामताड़ा नपं मनोज सिंह, करमाटांड़ विशेश्वर मुर्मू, करमाटांड़ विनोद साव, नाला-वरुण कुमार महतो, नारायणपुर-महिला जागृति केंद्र कानाडीह, नारायणपुर-लखीराम मुर्मू, नारायणपुर- जागु बेसरा है. वहीं डीएसओ राजशेखर कुमार ने सभी एमओ को यह निर्देश दिया कि वे 24 घंटे के भीतर निलंबित डीलरों के स्थान पर दो निकटवर्ती डीलरों का नाम प्रस्तावित करें, ताकि आम जनता में खाद्यान्न वितरण में किसी प्रकार का बाधा न हो.
संबंधित खबर
और खबरें