मानसून से पहले तीन माह का मिलेगा अग्रिम राशन : डॉ इरफान

जामताड़ा. मानसून को देखते हुए खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग ने ऐतिहासिक फैसला लिया है.

By UMESH KUMAR | May 12, 2025 7:57 PM
an image

जामताड़ा. मानसून को देखते हुए खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग ने ऐतिहासिक फैसला लिया है. राज्य के 2.88 करोड़ राशन कार्डधारियों को जून, जुलाई और अगस्त तीनों माह का राशन एक साथ दिया जाएगा, ताकि आपदा के समय भी कोई भूखा न सोए. खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने बताया कि केंद्र सरकार के निर्देश के बाद, राज्य सरकार ने तत्परता दिखाते हुए 1 जून से 30 जून तक राशन वितरण के आदेश जारी किया है. सभी जिला प्रशासन को निर्देशित किया है कि वितरण कार्य में कोई भी लापरवाही न हो. लाभुकों को समय पर व सुरक्षित ढंग से राशन प्राप्त हो. मंत्री ने कहा कि यह मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की संवेदनशील सरकार है. हम जवाबदेही के साथ काम कर रहे हैं. कहा सभी डीएसओ, एफसीआइ अधिकारियों की आपात बैठक बुलाने का निर्देश दिया गया है. इसमें तीन माह के अनाज संग्रह, गोदामों की उपलब्धता, लॉजिस्टिक व्यवस्था, राशन की गुणवत्ता सुनिश्चित करने पर निर्णय लिये जाएंगे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जामताड़ा न्यूज़ (Jamtara News) , जामताड़ा हिंदी समाचार (Jamtara News in Hindi), ताज़ा जामताड़ा समाचार (Latest Jamtara Samachar), जामताड़ा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamtara Politics News), जामताड़ा एजुकेशन न्यूज़ (Jamtara Education News), जामताड़ा मौसम न्यूज़ (Jamtara Weather News) और जामताड़ा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version