पहले चरण में जिले के 23 विद्यालयों का होगा मूल्यांकन
मूल्यांकन का काम 13 अगस्त तक चलेगा. मेरा विद्यालय निपुण, मैं भी निपुण कार्यक्रम के तहत फर्स्ट फेज में जिले में चयनित 23 विद्यालयों के कक्षा 2 और कक्षा 3 के बच्चों मूल्यांकन किया जाएगा.
By UMESH KUMAR | August 3, 2025 9:25 PM
मेरा विद्यालय निपुण, मैं भी निपुण कार्यक्रम की हुई शुरुआतसंवाददाता, जामताड़ाराज्य में प्रारंभिक कक्षाओं के बच्चों की बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान (एफएलएन) को मजबूत करने के उद्देश्य से मेरा विद्यालय निपुण, मैं भी निपुण कार्यक्रम की शुरुआत की गई है. जिले में इस कार्यक्रम की शुरुआत सोमवार से होगी. मूल्यांकन का काम 13 अगस्त तक चलेगा. मेरा विद्यालय निपुण, मैं भी निपुण कार्यक्रम के तहत फर्स्ट फेज में जिले में चयनित 23 विद्यालयों के कक्षा 2 और कक्षा 3 के बच्चों मूल्यांकन किया जाएगा. साथ ही विद्यालय का भी मूल्यांकन किया जायेगा. विद्यालय में अध्ययनरत वर्ग 2 और 3 के बच्चों का आकलन बाह्य शिक्षक के द्वारा किया जायेगा.
इन 23 विद्यालयों का होगा मूल्यांकन :
13 संकेतकों के आधार पर होगा मूल्यांकन : प्रत्येक विद्यालयों को 13 संकेतकों के आधार पर जांचा जाएगा. जिसमें 10 संकेतक विद्यालय स्तरीय और 03 संकेतक विद्यार्थियों के अधिगम स्तर संबंधित होंगे. जिन संकेतकों पर मूल्यांकन किया जायेगा, उनमें शिक्षण अधिगम सामग्री, शिक्षकों की जागरुकता, कक्षा संचालन, बाल साहित्य का उपयोग और सामुदायिक भागीदारी जैसे बिंदु शामिल हैं. 60% नंबर विद्यालय के आधार पर और 40% नंबर बच्चों के लर्निंग लेबल के आधार पर मिलेगा. 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करनेवाले स्कूलों को निपुण विद्यालय का दर्जा मिलेगा और उन्हें स्वर्ण, रजत या कांस्य श्रेणी में प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा. वहीं मैं भी निपुण श्रेणी के तहत कक्षा 2 और 3 के बच्चों की भाषा (हिंदी व अंग्रेजी) और गणितीय कौशल में मूल्यांकन किया जायेगा. प्रत्येक विषय में न्यूनतम 75 प्रतिशत अंक लानेवाले बच्चों को मैं भी निपुण का प्रमाण-पत्र मिलेगा.
विद्यालयों को गोल्ड मेडल जीतने का अवसर : मास्टर ट्रेनर
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां जामताड़ा न्यूज़ (Jamtara News) , जामताड़ा हिंदी समाचार (Jamtara News in Hindi), ताज़ा जामताड़ा समाचार (Latest Jamtara Samachar), जामताड़ा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamtara Politics News), जामताड़ा एजुकेशन न्यूज़ (Jamtara Education News), जामताड़ा मौसम न्यूज़ (Jamtara Weather News) और जामताड़ा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .