
विद्यासागर. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने शिक्षकों के सतत क्षमता विकास को लेकर 24 से 28 अप्रैल तक ‘टीचर्स नीड असेसमेंट ( टीएनए) का आयोजन किया. यह सभी प्रखंडों के चयनित स्कूलों में चला. करमाटांड प्रखंड के राजकीयकृत गुलाब राय गुटगुटिया प्लस टू स्कूल में कुल 5 दिनों तक टीएनए का आयोजन हुआ. मंगलवार के अंतिम दिन 70 शिक्षकों ने भाग लिया. रिसोर्स शिक्षक शशि शेखर ने बताया कि टीएनए का मुख्य उद्देश्य शिक्षकों की आवश्यकता का आकलन करना और तदनुसार प्रशिक्षण की व्यवस्था करना है. मौके पर सी आर पी राजेश गुप्ता, शिक्षक सुधीर दास, रामाशीष लाल, खुर्शीद अनवर, लोकनाथ दास, सहायक अध्यापक सोमनाथ सिंह, उत्तम कुमार सिंह आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है