– 10 अगस्त से 25 अगस्त तक चलेगा फाइलेरिया उन्मूलन अभियान संवाददाता, जामताड़ा. समाहरणालय सभागार में सोमवार को डीसी रवि आनंद की अध्यक्षता में राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण को लेकर बैठक हुई. 10 से 25 अगस्त तक संचालित एमडीए-आइडीए कार्यक्रम की तैयारी को लेकर कई निर्देश दिये गये. इस अवसर पर अधिकारियों के साथ फाइलेरिया उन्मूलन जागरुकता के लिए लिफलेट का विमोचन किया. डीसी ने कहा कि माइक्रोप्लान तैयार कर लें एवं उसी अनुरूप अभियान का क्रियान्वयन सुनिश्चित करें. जिले में शत-प्रतिशत आबादी को फाइलेरिया रोधी खुराक दी जानी है. ड्रग एडमिनिस्ट्रेटर अपने क्षेत्रों में जाकर लोगों को अपने सामने दवा की खुराक देंगे, जो भी लक्ष्य दिया गया है, जिनका परफॉर्मेंस अच्छा होगा, उन्हें पुरस्कृत करेंगे. और जो ढंग से काम नहीं करेंगे उनके विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी. बताया गया कि जिले में 10 अगस्त से 25 अगस्त तक कुल लक्षित 7 लाख 52 हजार 874 लोगों को निशुल्क दवा की खुराक दी जायेगी, जिसके लिए कुल 1238 बूथ में यह खुराक दी जा रही है. वहीं 2820 दवा प्रशासक एवं 194 दवा पर्यवेक्षक को इस कार्य के लिए जिम्मेदारी दी गयी है. यह अभियान जिले के कुल 1 लाख 64 हजार 118 हाउस होल्ड में चलाया जायेगा. पिछले तीन वर्षों में कम हुआ है एमएफ रेट : डॉ अमित तिवारी पीपीटी के माध्यम से यूनिसेफ के डॉ अमित तिवारी ने फाइलेरिया से जुड़े विभिन्न तथ्यों पर डॉक्यूमेंट्री दिखाई. विभिन्न आयु वर्गों के लिए आवश्यक दवाई की खुराक, प्री कॉशन के बारे में जानकारी दी गयी. बताया कि वर्ष 2023 में एमएफ दर 7.4 प्रतिशत था, वर्ष 2024 में यह 4.3 प्रतिशत एवं वर्ष 2025 में यह 3.96 प्रतिशत रहा. पहले दिन बूथ वार फाइेलरिया रोधी दवा का सेवन कराया जायेगा. 25 अगस्त तक डोर टू डोर जाकर स्वास्थ्यकर्मी अपनी देखरेख में यह खुराक देंगे. दवा सेवन कराने के उपरांत व्यक्ति के बायें हाथ की तर्जनी, अंगुली में मार्कर से प्रतीकात्मक चिह्न लगाया जायेगा. मौके पर सिविल सर्जन डॉ आनंद मोहन सोरेन, डीएसओ राजशेखर, डीपीआरओ पंकज कुमार रवि, डीएओ लव कुमार, डीइओ चार्ल्स हेंब्रम, डीएसइ विकेश कुणाल प्रजापति, अस्पताल उपाधीक्षक डॉ डीसी मुंशी, डॉ अजीत कुमार दुबे, डॉ नीलेश कुमार आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें