मदनाडीह गांव में निकला छह फीट का अजगर

अजगर को देखते ही ग्रामीणों में दहशत फैल गयी. देखते ही देखते सैकड़ों की संख्या में लोग मौके पर जमा हो गये.

By JIYARAM MURMU | August 3, 2025 9:14 PM
an image

प्रतिनिधि, जामताड़ा नारायणपुर प्रखंड के मदनाडीह गांव के मयरा टोला में ईंटों के ढेर से लगभग 6 फीट लंबा अजगर देख लोगों में अफरातफरी मच गयी. अजगर को देखते ही ग्रामीणों में दहशत फैल गयी. देखते ही देखते सैकड़ों की संख्या में लोग मौके पर जमा हो गये. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए ग्रामीण अजय दास ने साहस दिखाते हुए अजगर को सुरक्षित तरीके से पकड़ा. इसके बाद उन्होंने वन विभाग को घटना की जानकारी दी. देर शाम वन विभाग की टीम गांव पहुंची. अजगर को अपने कब्जे में लिया. रघुनाथ दास ने बताया कि बाड़ी के पीछे काफी दिनों से ईंट रखे थे. वहीं से अजगर निकलकर बाहर आया था. गनीमत रही कि अजगर ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया. समय रहते उसे पकड़ लिया गया. घटना के बाद लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जामताड़ा न्यूज़ (Jamtara News) , जामताड़ा हिंदी समाचार (Jamtara News in Hindi), ताज़ा जामताड़ा समाचार (Latest Jamtara Samachar), जामताड़ा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamtara Politics News), जामताड़ा एजुकेशन न्यूज़ (Jamtara Education News), जामताड़ा मौसम न्यूज़ (Jamtara Weather News) और जामताड़ा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version