लाधना डैम में मछली पकड़ने के क्रम में डूबा युवक, मौत

मिहिजाम. बराकर नदी के लाधना डैम में डूबने से एक युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान सन्नी हांसदा (35) के रूप में हुई है.

By JIYARAM MURMU | August 2, 2025 9:15 PM
an image

हादसा. पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को पानी से बाहर निकाला मृतक लाधना गांव का था रहने वाला, सन्नी हांसदा के रूप में हुई पहचान प्रतिनिधि, मिहिजाम. बराकर नदी के लाधना डैम में डूबने से एक युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान सन्नी हांसदा (35) के रूप में हुई है. मृतक लाधना गांव का निवासी था. शनिवार को स्थानीय ग्रामीणों ने डैम के पानी में एक शव को तैरते देखा. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को पानी से बाहर निकाला. बताया कि मृतक मछली पकड़ने का काम करता था. शनिवार की सुबह वह डैम से मछली पकड़ने के लिए घर से निकला था. वहीं, इस घटना की जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने अपने प्रतिनिधि अजहरुद्दीन को घटनास्थल पर भेजा और पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता पहुंचाने को कहा. अजहरुद्दीन लाधना गांव पहुंचकर जिला प्रशासन और सिविल सर्जन से समन्वय बनाकर शव का पोस्टमार्टम कराया. इस दौरान उन्होंने परिजनों को ढांढस बंधाया और आर्थिक सहायता भी उपलब्ध कराया. अजहरुद्दीन ने बताया कि मंत्री डॉ इरफान अंसारी वर्तमान में दिल्ली में शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के उपचार के लिए मौजूद हैं. वह दिल्ली से लौटते ही स्वयं पीड़ित परिवार से मिलेंगे और आपदा राहत मद से चार लाख सहायता राशि का चेक सौंपेंगे. उन्होंने कहा कि यह सहायता एक छोटी सी कोशिश होगी, परिवार के दुख को कम करने की दिशा में, लेकिन मंत्री की संवेदनाएं परिवार के साथ है. कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. इस दुख की घड़ी में हम परिवार के साथ खड़े हैं. घटना को लेकर पूरा गांव में शोक की लहर है. मौके पर परिमल मरांडी, पंसस अशोक मरांडी, रविंद्र हेंब्रम, मनोज कोल, राहुल मंडल, अशोक हेंब्रम, श्याम मरांडी, बुलु चक्रवर्ती सहित समस्त ग्रामीणों घटना पर दुख जताया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जामताड़ा न्यूज़ (Jamtara News) , जामताड़ा हिंदी समाचार (Jamtara News in Hindi), ताज़ा जामताड़ा समाचार (Latest Jamtara Samachar), जामताड़ा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamtara Politics News), जामताड़ा एजुकेशन न्यूज़ (Jamtara Education News), जामताड़ा मौसम न्यूज़ (Jamtara Weather News) और जामताड़ा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version