– मंत्री डॉ इरफान अंसारी के आश्वासन पर एक घंटे बाद हटा जाम प्रतिनिधि, नारायणपुर. सड़क दुर्घटना में घायल युवक की धनबाद में इलाज के दौरान मौत हो गयी. इसके बाद परिजनों ने सोमवार की शाम गोविंदपुर-साहिबगंज हाइवे पर शव रखकर घंटे भर जाम कर दिया. विदित हो कि 11 जून की देर शाम भैयाडीह गांव के समीप सड़क दुर्घटना में कठडाबर गांव निवासी मेहरुद्दीन अंसारी गंभीर रूप से घायल हो गया था. परिजनों ने घायल स्थिति में उन्हें उपचार के लिए सीएचसी नारायणपुर लाया था, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी स्थिति की गंभीरता को देखते हुए बेहतर इलाज के धनबाद रेफर कर दिया था. इलाज के दौरान सोमवार को मेहरुद्दीन अंसारी की मौत हो गयी. इसके बाद परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर गोविंदपुर-साहिबगंज हाइवे के नारायणपुर थाना मोड़ के समीप टायर जलाकर एवं शव को सड़क के बीचो-बीच रखकर घंटे भर जाम कर दिया. वहीं घटना की सूचना मिलने पर बीडीओ मुरली यादव मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाने बुझाने लगे. सड़क जाम के कारण दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गयी थी. जाम की सूचना पर पहले पहुंचे बीडीओ, काफी देर बाद पहुंची पुलिस – घटना के बाद आक्रोशित परिजन हाइवे पर टायर जला रहे थे. अगर कोई बाइक वाला या अन्य वाहन वाला सड़क से गुजरने की कोशिश कर रहा था तो उससे उलझ जा रहे थे. बीडीओ मुरली यादव मौके पर पहुँचे, इसके बाद उन्होंने पुलिस की सुध ली तब जाकर नारायणपुर पुलिस पहुंची. हालांकि भीड़ में मौजूद लोग नारायणपुर पुलिस की कार्यशैली पर जमकर काना- फुंसी कर रहे थे. सूचना पर पहुंचे मंत्री, आश्वासन के बाद हटा जाम वहीं, सड़क जाम की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी मौके पर पहुंचे. सड़क जाम कर रहे परिजनों से उन्होंने बातचीत की. उन्होंने कहा कि घटना काफी दुखद है. मंत्री ने तत्काल परिजनों को आर्थिक मदद करते हुए सरकारी प्रावधानों के अनुसार आश्रितों को हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया. मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि आपदा प्रबंधन विभाग मेरे अधीनस्थ है. दो लाख रुपये मुआवजा विभाग से दूंगा. मंत्री के आश्वासन मिलने के बाद सड़क जाम हटा.
संबंधित खबर
और खबरें