मवेशी व्यवसायी शमशूल को आठ घंटे के अंदर किया बरामद, चार अपहर्ता गिरफ्तार

मवेशी व्यवसायी शमशूल का मिहिजाम सीमा से किया गया था अपहरण, बंगाल पुलिस ने सकुशल छुड़ाया. सभी अपहरणकर्ता झारखंड के रहने वाले बताये जा रहे हैं.

By MANOJ KUMAR | April 8, 2025 11:06 PM
an image

मिहिजाम. मिहिजाम की पश्चिम बंगाल सीमा पर रूपनारायणपुर के कालीपाथर निवासी मवेशी व्यवसायी शमशूल को अपहरण के आठ घंटे के अंदर ही बंगाल पुलिस ने बरामद कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने चार अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया है. घटना मंगलवार की सुबह करीब आठ बजे की है. बताया कि व्यवसायी मिहिजाम सीमा पर डोमदहा की तरफ अपनी बाइक से जा रहे थे. इसी बीच बोलेरो सवार अपराधियों ने उनका रास्ता रोक कर जबरन वाहन में बैठा लिया. इसी बीच दिन के करीब 11 बजे उनके बेटे को फोन कर फिरौती की रकम मांगी गयी. परिजनों ने घटना की जानकारी पास-पड़ोस को देकर रूपनारायणपुर थाना से सहयोग मांगा. व्यवसायी के अपहरण की जानकारी मिलने पर बिना समय गंवाये रूपनारायणपुर थाना प्रभारी अरुण भट्टाचार्य व सलानपुर थाना प्रभारी अमित कुमार हाती के नेतृत्व में पुलिस दल का गठन किया गया. पुलिस मोबाइल लोकेशन को ट्रेस कर दिन के करीब तीन बजे बाराबनी थाना क्षेत्र चुरूलिया शमशान घाट पहुंची. घाट के निकट अपहरणकर्ता बोलेरो वाहन में शमशूल को लेकर छिपे हुए थे. इलाके में पुलिस बल की हलचल देख अपहरणकर्ताओं ने भागने का प्रयास किया. वाहन से मवेशी व्यवसायी की भी बरामदगी हो गयी, जिन्हें रूपनारायणपुर थाना लाया गया. पुलिस के मुताबिक पकड़े गये युवक झारखंड के निवासी हैं. इनकी उम्र 20 से 25 वर्ष के बीच है. इधर, अपहरणकर्ताओं के पकड़े जाने की खबर पर काफी संख्या में लोग रूपनारायणपुर थाना के बाहर जमा हो गए थे तथा उनके साथ मारपीट करने को उतारू थे, लेकिन पुलिस ने मशक्कत कर सभी को सुरिक्षत थाने में प्रवेश करा लिया. पुलिस के मुताबिक अपहरणकर्ताओं ने शमशूल के साथ कई बार मारपीट भी की तथा वाहन को सड़क पर दौड़ाते रहे. अपहरणकर्ताओं की संख्या 5 से 6 बतायी जा रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जामताड़ा न्यूज़ (Jamtara News) , जामताड़ा हिंदी समाचार (Jamtara News in Hindi), ताज़ा जामताड़ा समाचार (Latest Jamtara Samachar), जामताड़ा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamtara Politics News), जामताड़ा एजुकेशन न्यूज़ (Jamtara Education News), जामताड़ा मौसम न्यूज़ (Jamtara Weather News) और जामताड़ा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version