शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं बकरीद, अफवाह फैलाने पर होगी कार्रवाई : एसडीओ

नारायणपुर. मुस्लिम समाज के सात जून को होने वाले बकरीद पर्व को लेकर नारायणपुर थाना परिसर में मंगलवार को शांति समिति की बैठक हुई.

By UMESH KUMAR | June 3, 2025 7:54 PM
an image

नारायणपुर. मुस्लिम समाज के सात जून को होने वाले बकरीद पर्व को लेकर नारायणपुर थाना परिसर में मंगलवार को शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में एसडीओ अनंत कुमार, एसडीपीओ विकास आनंद लगोरी, बीडीओ मुरली यादव, इंस्पेक्टर रवींद्रनाथ यादव, थाना प्रभारी मुराद हसन, पूर्व उपप्रमुख दलगोविंद रजक उपस्थित रहे. बकरीद का त्योहार शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने का संकल्प लिया गया. इस अवसर पर मस्जिद कमेटी के सदस्यों ने पानी और बिजली की उपलब्धता सुनिश्चित करने की बात कही. वहीं एसडीओ ने त्योहार को शांतिपूर्ण एवं भाईचारे के साथ मनाने की अपील की. लोगों से सावधानियां बरतने और बाहरी लोगों को आश्रय ना देने की अपील की. कहा सोशल मीडिया पर किसी प्रकार की भ्रामक एवं उत्तेजक बातों पर ध्यान ना दें और ना ही इसका प्रचार प्रसार करें. एसडीपीओ ने कहा कि यह त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं. किसी भी प्रकार का भ्रामक वीडियो/फोटो सोशल मीडिया पर नहीं डालें. सोशल मीडिया के जरिए अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई होगी. इसपर पुलिस प्रशासन की नजर पैनी है. बीडीओ व सीओ ने कहा कि मिथ्या उत्तेजक बातों पर प्रशासन कड़ी कार्रवाई करेगा. आम जनता भी ऐसी सूचनाओं को प्रशासन के साथ साझा करें तो समाज में शांति व्यवस्था बनाने में मदद मिलेगी. थाना प्रभारी ने कहा कि पर्व उत्साह और उमंग के साथ मनाएं. साथ ही अपने पड़ोसियों एवं दूसरे संप्रदाय के लोगों की भावना का भी ख्याल रखें. पुलिस इंस्पेक्टर ने कहा कि त्योहार खुशी के साथ मनाएं, लेकिन किसी की भावना को आहत न करें. बैठक में मुखिया बबलू किस्कू, वीरेंद्र प्रताप हेंब्रम, परमानंद मरांडी, हीरालाल सोरेन, संजय मंडल, जावेद अंसारी, मुस्तफा अंसारी, दीपक सिन्हा आदि लोग उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जामताड़ा न्यूज़ (Jamtara News) , जामताड़ा हिंदी समाचार (Jamtara News in Hindi), ताज़ा जामताड़ा समाचार (Latest Jamtara Samachar), जामताड़ा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamtara Politics News), जामताड़ा एजुकेशन न्यूज़ (Jamtara Education News), जामताड़ा मौसम न्यूज़ (Jamtara Weather News) और जामताड़ा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version