जामताड़ा. जामताड़ा नगर पंचायत द्वारा 1 से 31 जुलाई तक “स्वच्छता अपनाओ, बीमारी भगाओ ” अभियान का शुभारंभ किया गया है. कार्यपालक पदाधिकारी दानिश हुसैन ने बताया कि इस महीनेभर चलने वाले कार्यक्रम का उद्देश्य शहर को स्वच्छ और स्वस्थ बनाना है. इसमें जनभागीदारी सुनिश्चित करते हुए जागरूकता फैलाने और नागरिकों को स्वच्छता की आदतें अपनाने के लिए प्रेरित किया जाएगा. अभियान के तहत प्रमुख गतिविधियों में जागरूकता रैलियां, स्वच्छता शपथ, नुक्कड़ नाटक, सांस्कृतिक कार्यक्रम, चित्रकला और निबंध प्रतियोगिताएं शामिल हैं. रैलियों में स्थानीय नागरिक, छात्र एवं स्वयंसेवी संस्थाएं भाग लेंगी. सरकारी कार्यालयों, स्कूलों और सार्वजनिक स्थलों पर स्वच्छता की शपथ दिलायी जाएगी. नुक्कड़ नाटक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के ज़रिए स्वच्छता और स्वास्थ्य का संदेश मनोरंजक तरीके से फैलाया जाएगा. बच्चों को चित्रकला और निबंध प्रतियोगिताओं के माध्यम से स्वच्छता के प्रति संवेदनशील बनाया जाएगा. सफाई अभियान के अंतर्गत मोहल्लों, बाजारों और सार्वजनिक स्थलों की सफाई, कचरा संग्रहण और नालियों की सफाई की जाएगी. नागरिकों को गीले और सूखे कचरे को अलग करने के लिए शिक्षित किया जाएगा. साथ ही, डेंगू, मलेरिया और जलजनित बीमारियों से बचाव हेतु कार्यशालाएं भी आयोजित की जाएंगी. यह अभियान जामताड़ा को एक स्वच्छ और रोगमुक्त शहर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है.
संबंधित खबर
और खबरें