जामताड़ा कोर्ट. जिला अधिवक्ता संघ के वरीय अधिवक्ता मिहिर कुमार दुबे के निधन पर सोमवार को अधिवक्ता संघ ने शोक सभा का आयोजन किया. इस अवसर पर 2 मिनट दिवंगत आत्मा की शांति के लिए मौन रखा. बता दें कि मिहिर कुमार दुबे का जन्म 14 अगस्त 1949 में हुआ था. उन्होंने अधिवक्ता संघ 15 मार्च 1970 को ज्वाइन किया था. अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष मोहनलाल बर्मन ने बताया कि वह बहुत ही बोल्ड और खुशमिजाज व्यक्ति थे. किसी से डरते नहीं थे वे सामने बोलते थे. पीठ पीछे उनकी आदत नहीं थी. उनके निधन पर अधिवक्ता संघ को बहुत नुकसान हुआ है. अधिवक्ता संघ के सचिव अरबिंदो सरकार ने कहा कि उनकी कमी पूरा नहीं किया जा सकता. वह हमारे अभिभावक समान थे. उनके मार्गदर्शन हमलोग के लिए बहुत मायने रखता था. मौके पर अधिवक्ता संघ के उपाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, सह सचिव उमेश भैया, सुमित्रा सरकार, महेंद्र बर्मन, श्याम शंकर प्रसाद यादव, अशोक तिवारी, मुक्ता मंडल, बबली मंडल आदि अधिवक्ता मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें