राज्य में भारी बारिश व तेज हवा चलने को लेकर अलर्ट जारी

जामताड़ा. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आइएमडी) की ओर से शनिवार की सुबह 8:30 बजे नेशनल बुलेटिन संख्या-6 जारी किया गया है.

By UMESH KUMAR | July 26, 2025 7:56 PM
an image

संवाददाता, जामताड़ा. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आइएमडी) की ओर से शनिवार की सुबह 8:30 बजे नेशनल बुलेटिन संख्या-6 जारी की गयी है. विभाग के अनुसार, एक डिप्रेशन (गहरा दबाव) गंगा पश्चिम बंगाल और झारखंड के आसपास के क्षेत्रों में सक्रिय है. यह प्रणाली बीते 6 घंटों में लगभग 25 किमी/घंटा की गति से पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में बढ़ी है और सुबह 5:30 बजे यह रांची से लगभग 20 किमी उत्तर-पश्चिम में स्थित था. यह डिप्रेशन अगले 36 घंटों में झारखंड से होकर उत्तर छत्तीसगढ़, पूर्वोत्तर मध्यप्रदेश तथा दक्षिण-पूर्वी उत्तरप्रदेश की ओर बढ़ेगा, जिससे इन क्षेत्रों में भारी बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना है. इस संदर्भ में झारखंड के स्वास्थ्य एवं आपदा प्रबंधन मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि “डिप्रेशन और भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए हमने पूरे राज्य में स्वास्थ्य अलर्ट जारी कर दिया है. हर जिले के अस्पतालों को हाई अलर्ट पर रखा गया है. इमरजेंसी सेवाओं को 24×7 सक्रिय कर दिया गया है. अस्पतालों से लेकर हेल्पलाइन तक हर व्यवस्था अलर्ट मोड पर है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जामताड़ा न्यूज़ (Jamtara News) , जामताड़ा हिंदी समाचार (Jamtara News in Hindi), ताज़ा जामताड़ा समाचार (Latest Jamtara Samachar), जामताड़ा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamtara Politics News), जामताड़ा एजुकेशन न्यूज़ (Jamtara Education News), जामताड़ा मौसम न्यूज़ (Jamtara Weather News) और जामताड़ा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version