Lead News : एसडीओ कार्यालय में जिला नियंत्रण कक्ष 24 घंटे रहेगा चालू

ईद के मद्देनजर एहतियात के तौर पर सोशल मीडिया पर रहेगी विशेष निगरानी, जिला नियंत्रण कक्ष एक अप्रैल तक रहेगा सक्रिय.

By BINAY KUMAR | March 30, 2025 10:37 PM
an image

जामताड़ा. ईद उल फितर के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण को लेकर डीसी कुमुद सहाय व एसपी डॉ ऐहतेशाम वकारिब ने संयुक्त आदेश जारी किया है. कहा गया है कि ईद-उल-फितर पर सुबह इस्लाम धर्मावलंबी ईदगाहों तथा शहर के जामा मस्जिदों सहित अन्य छोटे-बड़े मस्जिदों में सामूहिक रूप से नमाज अदा करने के लिए इकट्ठा होते हैं. भीड़ अधिक होने पर मस्जिद के सामने सड़क पर भी नमाज अदायगी एवं ईद मिलन होता है, जिससे यातायात की समस्या उत्पन्न होने की सम्भावना बनी रहती है. इसके लिए सतर्कता, सक्रियता एवं त्वरित कार्रवाई करना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है. उन शरारती तत्वों पर कड़ी निगरानी रखी जाय, जो पहले किसी घटना में शामिल रहे हों. ईदगाह एवं मस्जिद तक जाने वाले मार्गों पर सतत निगरानी रखी जाय. ईद की नमाज के समय जहां पर ज्यादा भीड़ इकट्ठी हो, वहां प्रतिनियुक्त पेट्रोलिंग दंडाधिकारी वीडियो रिकार्डिंग सुनिश्चित करेंगे. सोशल मीडिया ग्रुप्स में भी प्रचारित-प्रसारित होने वाली विवादित तस्वीरों एवं संवादों पर विशेष निगरानी रखने की भी आवश्यकता है. वहीं प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस बल 30 मार्च की प्रातः 06.00 बजे से ही अपने-अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर उपलब्ध हो जायेंगे एवं एक अप्रैल तक अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर बने रहेंगे तथा स्थिति सामान्य होने पर ही वे अपना स्थान छोड़ेंगे. अवैध शराब एवं अन्य मादक पदार्थ झुग्गी-झोपड़ियों में भी बेची जाती है. इस पर भी निगरानी रखने की आवश्यकता है. बताया कि 30 मार्च से 01 अप्रैल तक अनुमंडल पदाधिकारी जामताड़ा एवं पुलिस उपाधीक्षक जामताड़ा के नियंत्रण में अनुमंडल कार्यालय जामताड़ा में एक नियंत्रण कक्ष 24 घंटे कार्यरत रहेगा, जिसका दूरभाष संख्या 06433-222245 एवं मोबाइल नंबर 94705-91069 है.

जिले के महत्वपूर्ण दूरभाष संख्या :

उपायुक्त जामताड़ा – 9431130960, 06433 – 222435 (कार्यालय)पुलिस अधीक्षक – 9431130811, 06433 – 222021 (कार्यालय)एसडीओ, जामताड़ा – 9693741777, 06433-222245 (कार्यालय)पुलिस उपाधीक्षक (मु०) – 9470591046, 9835060677एसडीपीओ, जामताड़ा – 9470591035, 9572145778एसडीपीओ, नाला – 9470963390, 9304829320जिला नियंत्रण कक्ष, जामताड़ा – 06433 – 222245 एवं 9470591069

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां जामताड़ा न्यूज़ (Jamtara News) , जामताड़ा हिंदी समाचार (Jamtara News in Hindi), ताज़ा जामताड़ा समाचार (Latest Jamtara Samachar), जामताड़ा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamtara Politics News), जामताड़ा एजुकेशन न्यूज़ (Jamtara Education News), जामताड़ा मौसम न्यूज़ (Jamtara Weather News) और जामताड़ा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version