मिहिजाम. चित्तरंजन रेलवे स्टेशन के पूर्वी केबिन से कुछ ही दूरी पर सोमवार को एक महिला ट्रेन की चपेट आ गयी. इससे महिला की मौके पर ही मौत हो गयी. मृतका की पहचान नहीं हो पायी है. स्थानीय लोगों के मुताबिक, महिला डाउन लाइन से गुजर रही बैधनाथ धाम-आसनसोल लोकल ट्रेन की चपेट में आ गयी. घटना में महिला का सिर धड़ से अलग हो गया है. सूचना मिलने पर चित्तरंजन जीआरपी ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए जामताड़ा सदर अस्पताल भिजवा दिया. चित्तरंजन जीआरपी प्रभारी किशुन प्रसाद ने बताया कि महिला की पहचान नहीं हो पायी है. पहचान के लिए प्रयास किया जा रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें