जामताड़ा. झारखंड प्रदेश आंगनबाड़ी वर्कर्स यूनियन की महत्वपूर्ण बैठक जामताड़ा गांधी मैदान में अध्यक्ष सुनीता कुमारी की अध्यक्षता में आयोजित हुई, जिसमें प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष बालमुकुंद सिन्हा और जिला अध्यक्ष कमरुद्दीन अंसारी मुख्य अतिथि थे. बैठक में सैकड़ों सेविकाएं-सहायिकाएं शामिल हुईं. मुख्य उद्देश्य केंद्र और राज्य सरकार के समक्ष लंबित मांगों को प्रभावी ढंग से उठाना और आगामी आंदोलनों की रणनीति तय करना था. सेविकाओं ने आर्थिक असमानता, सेवा शर्तों में सुधार, मानदेय वृद्धि, समय पर भुगतान, पेंशन योजना और 5 लाख रुपये की सेवानिवृत्ति सहायता जैसी मांगें रखीं. सिन्हा ने घोषणा की कि 9 जुलाई को राष्ट्रव्यापी हड़ताल और 20 अगस्त से रांची में अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया जाएगा, अगर मांगे नहीं मानी गईं. उन्होंने इसे न्याय और सम्मान की लड़ाई बताया. सेविकाओं ने भी एक स्वर में आंदोलन की तैयारी जतायी और राजधानी तक संघर्ष करने की बात कही. जिला अध्यक्ष अंसारी ने सभी को एकजुट होकर संघर्ष के लिए तैयार रहने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि यह सिर्फ आर्थिक नहीं, बल्कि भविष्य की सुरक्षा और सामाजिक पहचान की भी लड़ाई है. बैठक में छवि देवी, माला कुमारी, लालबानो खातून, सविता कुमारी समेत कई सेविकाएं उपस्थित थीं, जिन्होंने सरकार से शीघ्र निर्णय की मांग की.
संबंधित खबर
और खबरें