जामताड़ा. जिले में पशुधन की सुरक्षा एवं रोग नियंत्रण के लिए एफएमडी एवं एलएसडी टीकाकरण अभियान की शुरुआत की गयी है. जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ दिलीप रजक व डॉ अरुण कुमार पांडेय ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर वैक्सीनेशन टीम के वाहन को रवाना किया. यह टीकाकरण अभियान दो चरणों में किया जा रहा है. 19 मई से 18 जुलाई 2025 तक जिले के सभी प्रखंडों में संचालित किया जाएगा. एफएमडी टीका गाय एवं भैंस को ही दिया लगाया जायेगा, जबकि एलएसडी का टीकाकरण केवल गाय के लिए निर्धारित है. मौके पर डॉ मुन्नी मुर्मू, लिपिक सुनील प्रसाद, आनंद कुमार, नंदन सिंह, खुशबू कुमारी आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें