विस अध्यक्ष व उपविकास आयुक्त ने की शासी निकाय की बैठक प्रतिनिधि, नाला. नाला डिग्री कॉलेज परिसर में विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो की अध्यक्षता में शासी निकाय की बैठक संपन्न हुई. बैठक कमेटी के सचिव सह उपविकास आयुक्त निरंजन कुमार, प्राचार्य डॉ प्रो गुणमय दास, सदस्य राजकुमार तिवारी उपस्थित थे. बैठक में महाविद्यालय संचालन के विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा कर आवश्यक निर्णय लिया गया. मौके पर विधानसभा अध्यक्ष महतो एवं सदस्यों ने 2024-25 में प्राप्त अनुदान राशि वितरण पर चर्चा की. विचारोपरांत अनुदान राशि वितरण करने का निर्णय लिया गया. वहीं अधिक से अधिक छात्र-छात्राओं का नामांकन कराने व सुचारू रूप से सभी विषयों का वर्ग संचालित करने का निर्देश दिया गया. महाविद्यालय में कार्यरत कर्मियों के द्वारा वेतन वृद्धि के लिए दिये गये आवेदन पर गहन विचार विमर्श किया गया. तत्पश्चात वेदन वृद्धि की स्वीकृति प्रदान की गयी. गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए छात्र हित को ध्यान में रखते हुए स्मार्ट क्लास संचालन का निर्देश दिया गया. बैठक में महाविद्यालय में आधारभूत संरचना के बारे में चर्चा की गयी. परीक्षा संचालन के लिए वृहत प्रशाल निर्माण कराने का निर्णय लिया गया. विधानसभा अध्यक्ष ने वर्ग सुचारू रूप से चलाने, प्रतिस्पर्धा के इस दौर में छात्र छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं तकनीकी ज्ञान से लैस करने के लिए उसी के अनुरूप शिक्षा प्रदान करने पर जोर देने को कहा. कहा कि छात्र हित में जो भी कमी है उसे पूरा किया जाएगा. बैठक से पूर्व विधानसभा अध्यक्ष, उपविकास आयुक्त एवं शासी निकाय के अन्य सदस्यों को प्राचार्य ने शॉल ओढ़ाकर और कलम डायरी देकर सम्मानित किया. बैठक से पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं उप विकास आयुक्त ने डिग्री कॉलेज के छात्रावास, वर्ग कक्ष प्रयोगशाला, पुस्तकालय, बगीचा आदि का भी निरीक्षण किया. मौके पर डीडीसी ने कहा कि खाली पड़ी जमीन पर आम की बागवानी योजना से आच्छादित किया जायेगा, जिससे तीन चार साल के बाद कालेज को स्थायी आमदनी होने लगेगा. वहीं महाविद्यालय चारों ओर कीमती इमारती पौधे लगाए जायेंगे, जिससे भविष्य में कॉलेज को मोटी आमदनी होगी.
संबंधित खबर
और खबरें