जामताड़ा. स्विमिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में 41वीं राष्ट्रीय सब जूनियर स्विमिंग प्रतियोगिता बेंगलुरू में चार से छह अगस्त तक होगी. इसमें जामताड़ा के अर्णव आनंद का चयन झारखंड टीम में किया गया. जिला सचिव अंजनी कुमार सिंह ने बताया कि राज्यस्तरीय स्विमिंग चैंपियनशिप जेआरडी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स टाटा में हुई थी. इसमें जिला के अर्णव आनंद बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया था. बताया आज सुबह ही अर्णव आनंद को बेंगलुरु एक्सप्रेस से बेंगलुरु के लिए भेजा. वहीं विवेक मंडल, सरोज यादव ने उनके प्रतियोगिता में शामिल होने की खुशी जाहिर की. मौके पर नीतू सिंह, विश्वनाथ दास, अशोक सिंह, विष्णु सेन, शयन मुखर्जी, अवंतिका कुमारी, आरोही, दीप्ति घोष, विजय आनंद, सौम्या सिंह, अभिजीत साह ने अर्णव आनेद को बधाई दी.
संबंधित खबर
और खबरें