सहायक अध्यापक चार अगस्त से करेंगे विधानसभा का घेराव

नारायणपुर. बीआरसी नारायणपुर के प्रांगण में सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा की बैठक हुई.

By JIYARAM MURMU | July 25, 2025 8:46 PM
an image

प्रतिनिधि, नारायणपुर. बीआरसी नारायणपुर के प्रांगण में सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा की बैठक हुई. इस अवसर पर चार से सात अगस्त तक विधानसभा घेराव कार्यक्रम को सफल बनाने की चर्चा की गयी. बैठक की अध्यक्षता उमेश मिश्रा और संचालन मोर्चा के जिला कमेटी सदस्य सब्बीर अंसारी ने किया. बैठक में बतौर मुख्य अतिथि राज्य कमेटी के सदस्य सुमन कुमार मौजूद थे. उन्होंने कहा कि समान काम, समान वेतन सहायक अध्यापकों का हक है. सरकार को यह अधिकार सहायक अध्यापकों को देना होगा. 1700 सहायक अध्यापकों को फर्जी संस्थान से प्राप्त प्रमाण-पत्र के नाम पर बर्खास्तगी वापस लेने की बात कही. वरना आगे सरकार से आर-पार की लड़ाई की जायेगी. सब्बीर अंसारी ने कहा कि हेमंत सोरेन ने चुनाव में हर सभा में यूपीए सरकार बनने के उपरांत तीन माह के भीतर वेतनमान या समान काम का समान वेतन देने का वादा किया था, लेकिन सात वर्ष बीत जाने के बाद भी किया गया वादा हेमंत सोरेन नहीं निभाया. इफ्तिखार आलम ने सभी सहायक अध्यापकों से आह्वान किया कि विधानसभा घेराव रांची में उपस्थिति दर्ज करें. वहीं उमेश मिश्रा, भरत स्वर्णकार, प्रदीप वर्मा, मो असद और मुस्तकीम अंसारी ने भी अपनी बातें रखी. बैठक में यह निर्णय लिया गया कि अब हर हाल में समान काम, समान वेतन लेकर रहेंगे. मौके पर इम्तियाज अंसारी, कमलेश तिवारी, मोहम्मद खुर्शीद, पन्नालाल रजवार, सज्जन कुमार महतो, राम सिंह, प्रदीप कुमार वर्मा, मोहम्मद मुस्तकीम, नंदकिशोर वर्मा, अबुल हसन, नौशाद अंसारी, बैद्यनाथ मंडल, मोहम्मद इकबाल, अहमद खलील अंसारी, कामदेव मंडल, सोहन रजक, सुबोधन हांसदा, आदित्य रवानी, सामंत सेन, फुरकान अंसारी, गोपीकांत रक्षित, अमित प्रसाद सिंह आदि सहायक अध्यापक थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जामताड़ा न्यूज़ (Jamtara News) , जामताड़ा हिंदी समाचार (Jamtara News in Hindi), ताज़ा जामताड़ा समाचार (Latest Jamtara Samachar), जामताड़ा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamtara Politics News), जामताड़ा एजुकेशन न्यूज़ (Jamtara Education News), जामताड़ा मौसम न्यूज़ (Jamtara Weather News) और जामताड़ा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version