वन नेशन वन इलेक्शन पर चला जागरुकता अभियान

फतेहपुर. भाजपा प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर सभी जिलों में वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर जिला स्तरीय कार्यक्रम किया जा रहा है.

By JIYARAM MURMU | May 27, 2025 8:09 PM
feature

फतेहपुर. भाजपा प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर सभी जिलों में वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर जिला स्तरीय कार्यक्रम किया जा रहा है. इसके तहत नाला विधानसभा क्षेत्र के फतेहपुर प्रखंड अंतर्गत आसना गांव में ग्रामीणों किसानों के बीच चर्चा की गयी. भाजपा नेता मनोज गोस्वामी ने कहा कि भारत सरकार एक राष्ट्र एक चुनाव को लेकर एक जागरुकता अभियान चला रही है. बताया कि इसका उद्देश्य एकमात्र देश के अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करना, देश में अमन शांति तथा विकास को बढ़ावा देना है. अगर भारत में एक राष्ट्र एक चुनाव होगा, तो इसमें सरकार की जो अतिरिक्त खर्चा है वो नहीं होगा और उस बचे हुए चुनावी खर्च के पैसों से भारत में विकास होगा. आम जनता से उन्होंने आह्वान कर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के नाम पोस्ट कार्ड पर अपना हस्ताक्षर कर सरकार को पूरा साथ देने की बात कही. भाजपा किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष नंदकिशोर ने कहा कि एक राष्ट्र एक चुनाव को लागू करने के लिए कदम से कदम मिलाकर सरकार का साथ दें. मौके पर काशीनाथ महतो, विष्णुकांत मंडल, भारत पाल, बदल मंडल, शिव शंकर मंडल, मदन चौधरी, सपन पाल, हीरालाल बाउरी, श्रीनिवास बाउरी, कालीचरण मिर्धा, महेश्वर पाल, चिकन मंडल, कन्हैया लाल मंडल आदि थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जामताड़ा न्यूज़ (Jamtara News) , जामताड़ा हिंदी समाचार (Jamtara News in Hindi), ताज़ा जामताड़ा समाचार (Latest Jamtara Samachar), जामताड़ा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamtara Politics News), जामताड़ा एजुकेशन न्यूज़ (Jamtara Education News), जामताड़ा मौसम न्यूज़ (Jamtara Weather News) और जामताड़ा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version