आईटीआई जामताड़ा में नामांकन को लेकर जागरूकता वाहन रवाना

नामांकन प्रक्रिया की शुरुआत को लेकर व्यापक प्रचार-प्रसार अभियान शुरू कर दिया गया है. इसी कड़ी में संस्थान परिसर से एक जागरूकता वाहन को रवाना किया गया.

By JIYARAM MURMU | May 17, 2025 10:24 PM
feature

जामताड़ा. श्रम नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के तत्वावधान में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) जामताड़ा द्वारा शैक्षणिक सत्र 2025-27 के लिए नामांकन प्रक्रिया की शुरुआत को लेकर व्यापक प्रचार-प्रसार अभियान शुरू कर दिया गया है. इसी कड़ी में शनिवार को संस्थान परिसर से एक जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. इस अवसर पर संस्थान के प्रभारी प्राचार्य दिलीप कुमार तथा सहित अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद थे. प्राचार्य ने जानकारी देते हुए बताया कि झारखंड राज्य सरकार एवं श्रम नियोजन विभाग के दिशा-निर्देशों के अनुसार जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान का मुख्य उद्देश्य है कि गांव-गांव तक तकनीकी शिक्षा की जानकारी पहुंचे ताकि अधिक से अधिक युवा आईटीआई संस्थानों में नामांकन लेकर प्रशिक्षण प्राप्त करें और भविष्य में रोजगार के अवसर प्राप्त कर सके. उन्होंने बताया कि आईटीआई में नामांकन के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया 20 मई 2025 से शुरू हो जाएगी. इच्छुक अभ्यर्थी श्रम विभाग की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 13 जून 2025 निर्धारित की गई है. आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद आठवीं एवं दसवीं पास विद्यार्थियों के लिए औपबंधिक मेधा सूची 16 जून 2025 को जारी की जाएगी. इस सूची में अगर किसी अभ्यर्थी को अपने अंक, प्रतिशत, जाति श्रेणी या अन्य प्रविष्टियों में कोई त्रुटि प्रतीत होती है तो वे 17 जून से 19 जून तक संशोधन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. अंतिम मेधा सूची 21 जून 2025 को प्रकाशित की जाएगी, जिसके आधार पर नामांकन की प्रक्रिया आगे बढ़ाई जाएगी. संस्थान द्वारा शुरू किया गया यह जागरूकता अभियान मोबाइल प्रचार वाहन के माध्यम से पूरे जिले में भ्रमण करेगा और जगह-जगह जाकर छात्रों एवं अभिभावकों को नामांकन प्रक्रिया, पाठ्यक्रमों, प्रशिक्षण की अवधि और संभावित रोजगार अवसरों के बारे में जानकारी देगा. प्राचार्य ने युवाओं से अपील की है कि वे इस अवसर का लाभ उठाते हुए समय पर आवेदन करें और अपने भविष्य को तकनीकी शिक्षा के माध्यम से उज्जवल बनाएं. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा आईटीआई में विभिन्न ट्रेडों में निशुल्क प्रशिक्षण एवं अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जा रही हैं, जिससे छात्रों को बेहतर भविष्य के लिए तैयार किया जा सके. यह पहल न सिर्फ युवाओं के कौशल विकास की दिशा में एक सार्थक प्रयास है, बल्कि यह राज्य की तकनीकी दक्षता को बढ़ाने में भी अहम भूमिका निभाएगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जामताड़ा न्यूज़ (Jamtara News) , जामताड़ा हिंदी समाचार (Jamtara News in Hindi), ताज़ा जामताड़ा समाचार (Latest Jamtara Samachar), जामताड़ा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamtara Politics News), जामताड़ा एजुकेशन न्यूज़ (Jamtara Education News), जामताड़ा मौसम न्यूज़ (Jamtara Weather News) और जामताड़ा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version