जिले में 15 से 30 जून तक चलेगा धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान
सरकार आपके द्वार कार्यक्रम की तर्ज पर सभी प्रखंडों में चिह्नित गांवों में शिविर लगाकर आदिवासी एवं पीवीटीजी समुदायों को योजनाओं और उनके अधिकारों के बारे में जागरूक किया जाना है.
By JIYARAM MURMU | June 12, 2025 9:10 PM
संवाददाता, जामताड़ा. समाहरणालय सभागार में उपायुक्त रवि आनंद की अध्यक्षता में पीएम जनमन एवं धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत जिले के सभी प्रखंडों के विभिन्न पंचायतों, गांवों में 15 से 30 जून तक चलने वाले अवेयरनेस एवं बेनिफिट सेचुरेशन कैंप के आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की गयी. बैठक में उपायुक्त ने 15 जून से शुरू होने वाले धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम की तर्ज पर सभी प्रखंडों में चिह्नित गांवों में शिविर लगाकर आदिवासी एवं पीवीटीजी समुदायों को योजनाओं और उनके अधिकारों के बारे में जागरूक किया जाना है. साथ ही शिविर के माध्यम से प्रत्येक पात्र पीवीटीजी, ट्राइबल परिवार को 5 पैरामीटरों यथा आइडेंटिफिकेशन एंड बेसिक डॉक्यूमेंटेशन के तहत आधार कार्ड, कास्ट एवं डोमिसाइल सर्टिफिकेट, फूड एंड न्यूट्रिशन के तहत राशन कार्ड, पोषण, हैल्थ एंड इंश्योरेंस के तहत पीएम मातृवंदना योजना, टीबीमुक्त भारत, नि:क्षय पोषण, मिशन इंद्रधनुष के अलावा फाइनेंसियल इंक्लूजन के तहत पीएम जनधन योजना, स्टैंडअप इंडिया, मुद्रा योजना, वन धन योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना के अतिरिक्त एग्रीकल्चर एवं लाइवलीहुड के तहत केसीसी, पीएम किसान, मनरेगा के तहत संचालित योजनाओं के लाभ से आच्छादित किया जाएगा.
अधिकारी पूरी टीम के साथ शिविर में सुनेंगे लोगों की समस्या :
उन्होंने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को बैठक में निर्देश देते हुए कहा कि कैंप की तैयारी कर लें. सेचुरेशन मोड में काम करना है. कोई भी अर्हताधारी व्यक्ति या परिवार छूटे नहीं. सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के जैसे ही इस शिविर को आयोजित करना है. सभी संबंधित अधिकारी पूरी टीम के साथ संबंधित शिविरों में स्वयं रहेंगे एवं लोगों की समस्याओं को सुनकर निष्पादन करें. ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसके तहत लाभ मिल सके. इसके लिए उस क्षेत्र एवं गांव में वृहत प्रचार प्रसार करें, ताकि लोगों तक इसकी जानकारी पहुंचे. शिविर के दौरान लाभुकों को योजनाओं की जानकारी देते हुए लाभ लेने को प्रोत्साहित करें एवं जोड़ें. उन्होंने शिविर के दौरान की गतिविधियों का जीपीएस फोटोग्राफ को प्रतिदिन पोर्टल पर अपलोड करने का निर्देश दिया. इसके अलावा सोशल मीडिया में भी पोस्ट करने का निर्देश दिया. उन्होंने एक फ्लेक्स, बैनर बनवाने का भी निर्देश दिया. उन्होंने संबंधित अधिकारी को अपने विभाग के टीम के साथ शिविर में रहने का निर्देश दिया. इसके वाला एलडीएम को कैंपों में बैंक प्रतिनिधि को प्रतिनियुक्त करते हुए पीएम जनधन योजना के तहत शत प्रतिशत लोगों का बैंक खाता खोलने का निर्देश दिया. इस अभियान के तहत जिले के सभी 6 प्रखंडों के कुल 286 गांवों में शिविर का आयोजन किया जाना है. जिसमें जामताड़ा के 41, करमाटांड़ विद्यासागर के 60, नारायणपुर के 24, फतेहपुर के 115, कुंडहित के 15 एवं नाला के 31 गांव शामिल हैं. अभियान के अनुश्रवण एवं प्रभावी क्रियान्वयन के लिए जिला स्तर के वरीय अधिकारियों को प्रखंडवार प्रतिनियुक्त किया गया है. मौके पर परियोजना निदेशक आईटीडीए जुगनू मिंज, एसी पूनम कच्छप, एसडीओ अनंत कुमार, डीटीओ मनोज कुमार, डीपीआरओ पंकज कुमार रवि, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी सत्यप्रकाश, बीडीओ, सीओ एवं कार्यपालक अभियंता आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां जामताड़ा न्यूज़ (Jamtara News) , जामताड़ा हिंदी समाचार (Jamtara News in Hindi), ताज़ा जामताड़ा समाचार (Latest Jamtara Samachar), जामताड़ा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamtara Politics News), जामताड़ा एजुकेशन न्यूज़ (Jamtara Education News), जामताड़ा मौसम न्यूज़ (Jamtara Weather News) और जामताड़ा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .