बागडेहरी पुलिस ने चरकाडीह गांव में चलाया जागरूकता अभियान

विशेष रूप से साइबर अपराध, घरेलू महिला हिंसा, तेल पाइप लाइन, सड़क सुरक्षा, बाल विवाह, मानव तस्करी संबंधित कानूनों में प्रावधानों की जानकारी दी गयी.

By UMESH KUMAR | May 17, 2025 10:10 PM
feature

कुंडहित. बागडेहरी पुलिस ने थाना क्षेत्र के चरकाडीह गांव में कम्युनिटी आउटरीच प्रोग्राम के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में थाना प्रभारी अमित कुमार ने ग्रामीणों को रोजमर्रा से संबंधित विभिन्न प्रकार के कानून की जानकारी दी. विशेष रूप से साइबर अपराध, घरेलू महिला हिंसा, तेल पाइप लाइन, सड़क सुरक्षा, बाल विवाह, मानव तस्करी संबंधित कानूनों में प्रावधानों की जानकारी दी गयी. साथ ही बच्चा चोरी अफवाह को लेकर ग्रामीणों को जागरूक किया गया. कार्यक्रम के दौरान थाना प्रभारी ने कहा कि छोटी-मोटी समस्याओं को आपस में मिलजुल कर उसका समाधान कर लेना ही हितकर होता है. उन्होंने कहा कि अगर छोटी-मोटी समस्याओं के समाधान में पुलिस की मदद की आवश्यकता हो, तो बेहिचक पुलिस से संपर्क करें. पुलिस आपकी छोटी-मोटी समस्याओं को भी स्थानीय स्तर पर ही सुलझाने का हरसंभव प्रयास करेगी. उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है और इस दौरान सामने आने वाली छोटी-मोटी समस्याओं का समाधान भी किया जा रहा है. कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने भी पुलिस पदाधिकारी से अपनी-अपनी जरूरतो के अनुसार सवाल पूछे. इनका जवाब उपस्थित पुलिस पदाधिकारी द्वारा ग्रामीणों को दिया गया. मौके पर पुलिस पदाधिकारी सहित ग्रामीण उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जामताड़ा न्यूज़ (Jamtara News) , जामताड़ा हिंदी समाचार (Jamtara News in Hindi), ताज़ा जामताड़ा समाचार (Latest Jamtara Samachar), जामताड़ा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamtara Politics News), जामताड़ा एजुकेशन न्यूज़ (Jamtara Education News), जामताड़ा मौसम न्यूज़ (Jamtara Weather News) और जामताड़ा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version