मुरलीपहाड़ी. नारायणपुर बीडीओ मुरली यादव और प्रखंड समन्वयक लाल मोहम्मद ने प्रखंड में निर्माणाधीन पांच पानी टंकियों का निरीक्षण किया. बताया कि सभी पानी टंकियों का निर्माण प्रगति पर है. रूपडीह गांव में पानी टंकी का निर्माण पूरा हो चुका है, वहां रंगाई का काम चल रहा है. बंदरचुआ गांव में फ्लोर बीम और स्लैब लेवल का काम जारी है. मुरलीपहाड़ी में भी निर्माण अंतिम चरण में है, केवल स्लैब लेवल का काम बाकी है. बादलपुर में पानी टंकी बन चुका है, वहां यूजीआर-2 का काम चल रहा है. पहाड़पुर गांव में पानी टंकी पूरी तरह तैयार है. सभी टंकियों को जोन वाइज बांटा गया है. इसका उद्देश्य हर घर तक पानी पहुंचाना है, ताकि क्षेत्र के लोगों में पेयजल की किल्लत को दूर किया जा सके. बीडीओ ने पानी टंकी के निरीक्षण उपरांत अबुआ आवास योजना का भी निरीक्षण किया. लाभुकों को जरूरी निर्देश दिए..
संबंधित खबर
और खबरें