बीडीओ ने सरकारी शराब दुकानों को किया सील

नारायणपुर. नारायणपुर बाजार और पबिया (हरलाटांड़) में अनुज्ञप्ति प्राप्त संचालित शराब दुकानों को बीडीओ मुरली यादव ने बुधवार को सील कर दिया है.

By JIYARAM MURMU | July 9, 2025 8:03 PM
an image

नारायणपुर. नारायणपुर बाजार और पबिया (हरलाटांड़) में अनुज्ञप्ति प्राप्त संचालित शराब दुकानों को बीडीओ मुरली यादव ने बुधवार को सील कर दिया है. इस दौरान दुकान में मौजूद सामग्रियों की लेखा-जोखा करके हैंडओवर एवं टेकओवर रिपोर्ट तैयार किया गया. इसके बाद दुकान को यथा स्थिति सील कर दिया गया. विदित हो कि राज्य सरकार ने शराब दुकानों के संचालन के लिए नयी नीति बनायी है. नयी शराब नीति लागू होने तक दुकानों को सील रखना है. नयी नीति के पुनः प्रभावी रूप से लागू हो जाने के बाद ही दुकानों का संचालन होना है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जामताड़ा न्यूज़ (Jamtara News) , जामताड़ा हिंदी समाचार (Jamtara News in Hindi), ताज़ा जामताड़ा समाचार (Latest Jamtara Samachar), जामताड़ा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamtara Politics News), जामताड़ा एजुकेशन न्यूज़ (Jamtara Education News), जामताड़ा मौसम न्यूज़ (Jamtara Weather News) और जामताड़ा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version