आंगनबाड़ी केंद्रों में सोलर पैनल लगाने को केर बीडीओ दें प्रस्ताव : डीसी

जामताड़ा. डीसी रवि आनंद की अध्यक्षता में समाज कल्याण, सामाजिक सुरक्षा एवं बाल संरक्षण विभाग के पदाधिकारियों की बैठक हुई.

By UMESH KUMAR | June 4, 2025 9:05 PM
an image

संवाददाता, जामताड़ा. डीसी रवि आनंद की अध्यक्षता में समाज कल्याण, सामाजिक सुरक्षा एवं बाल संरक्षण विभाग के पदाधिकारियों की बैठक हुई. इस अवसर पर प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के लक्ष्य के विरुद्ध कम उपलब्धि पर डीसी ने नाराजगी जतायी. इसमें सुधार लाने के निर्देश दिये. आंगनबाड़ी केंद्रों में सेविका एवं सहायिकाओं के रिक्त पदों के विरुद्ध चयन को लेकर जिला स्तर से पत्राचार करने को कहा. आंगनबाड़ी केंद्रों में मूलभूत सुविधाओं की जानकारी ली. भवनविहीन, विद्युतविहीन एवं पेयजल एवं शौचालय विहीन केंद्रों की समीक्षा कर पेयजलापूर्ति एवं विद्युत आपूर्ति को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिये. साथ ही उन्होंने सभी बीडीओ को सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में सोलर पैनल लगाने को लेकर प्रस्ताव उपलब्ध कराने के निर्देश दिये. कहा कि लोगों की अरुचिपूर्ण रवैए के कारण सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ लक्षित वर्ग तक नहीं पहुंच पाता है. कहा कि उपलब्धि काफी निराशाजनक है, इसमें सुधार लायें अन्यथा कार्रवाई को तैयार रहें. वहीं सामाजिक सुरक्षा के तहत झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना में पेंशन भुगतान, केंद्र एवं राज्य प्रायोजित पेंशन स्कीम के भुगतान की जानकारी ली. इसके अलावा पेंशन पेमेंट फेल्योर, राष्ट्रीय परिवार हित योजना की समीक्षा की. समीक्षा के क्रम में डीसी ने अयोग्य लाभुकों का नाम हटाने एवं राशि वसूली को लेकर जानकारी ली. उन्होंने अयोग्य लाभुकों से राशि वसूली की समीक्षा कर सभी बीडीओ को निर्देश दिया कि राशि वसूली नहीं होने की स्थिति में सर्टिफिकेट केस करते हुए प्रतिवेदन उपलब्ध करायें. उन्होंने बैंक खाता/ आधार सीडिंग की वजह से कुल 864 लाभुकों के पेंशन भुगतान लंबित रहने को गंभीरता से लेते हुए 15 दिनों के भीतर त्रुटि सुधार कर पेंशन भुगतान करने का निर्देश दिया. डीसी ने बाल संरक्षण इकाई की स्पॉन्सरशिप योजना, पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन आदि की समीक्षा की. उन्होंने स्पॉन्सरशिप योजना के तहत लाभुकों की संख्या कम होने पर निराशा व्यक्त करते हुए कहा कि अवेयरनेस की कमी एवं अधिकारियों की लापरवाही के कारण योजना के लाभ से लोग आच्छादित नहीं हो पा रहे हैं. कहा कि आप लोगों को अपने घर से पैसा नहीं देना है, जब सरकार योजना के तहत फंड दे रही है तो आप लोग कार्य क्यों नहीं कर रहे हैं, इसकी संख्या बढ़ाएं. डीसी ने जिला समाज कल्याण पदाधिकारी के अपूर्ण रिपोर्ट को लेकर गहरी नाराजगी जाहिर की. मौके पर डीडीसी निरंजन कुमार, सिविल सर्जन डॉ आनंद मोहन सोरेन, डीएसडब्ल्यूओ कलानाथ, डीसीपीओ अंजू पोद्दार सहित सभी बीडीओ मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जामताड़ा न्यूज़ (Jamtara News) , जामताड़ा हिंदी समाचार (Jamtara News in Hindi), ताज़ा जामताड़ा समाचार (Latest Jamtara Samachar), जामताड़ा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamtara Politics News), जामताड़ा एजुकेशन न्यूज़ (Jamtara Education News), जामताड़ा मौसम न्यूज़ (Jamtara Weather News) और जामताड़ा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version