बंगाली समुदाय ने बांग्ला नववर्ष का किया स्वागत

नाला. बांग्ला पुराना साल को अलविदा कहते हुए बांग्ला नववर्ष 1432 नाला प्रखंड में बंगाली समाज ने धूमधाम से स्वागत किया.

By JIYARAM MURMU | April 15, 2025 9:05 PM
an image

नाला. बांग्ला पुराना साल को अलविदा कहते हुए बांग्ला नववर्ष 1432 नाला प्रखंड में बंगाली समाज ने धूमधाम से स्वागत किया. लोगों ने बांग्ला नववर्ष की शुरुआत देवलेश्वर, कर्दमेश्वर, भक्तेश्वर, महेशमुंडा कुमीरदाहा, देवली, मोहजोड़ी स्थित गिरिधारी मंदिर में पूजा अर्चना के साथ की. मौके पर लोगों ने नया वर्ष सुख समृद्धि, आपसी भाईचारा के साथ बीते इसके लिए भगवान से प्रार्थना की. जानकारी हो कि पूर्व में नाला विधानसभा क्षेत्र एवं जामताड़ा जिला पश्चिम बंगाल के हेतमपुर स्टेट के अधीन रहने के कारण बड़ी संख्या में बंगाली समुदाय के लोग निवास करते आ रहे हैं. यही नहीं पश्चिम बंगाल के बीरभूम एवं पश्चिम वर्धमान जिले के सीमा से सटे रहने के कारण झारखंड अलग राज्य होने के बावजूद विधानसभा क्षेत्र में ज्यादातर लोग बांग्ला भाषी हैं. बंगाली संस्कृति से आज भी जुड़े हुए हैं. इस अवसर पर दुकानदारों ने खाता का पूजा कर नये साल की व्यवसाय की शुरू की. अपने अपने कस्टमर को आकर्षक उपहार दिए. बांग्ला नववर्ष पर लोगों ने अपने परिजन तथा मित्र हितेषी को मोबाइल मैसेज के माध्यम से नव वर्ष की शुभकामनाएं दी. बैशाखी हरिनाम नगर कीर्तन भी प्रारंभ किया गया, जो पुरा बैशाख मास तक जारी रहेगा. देवलेश्वर मंदिर मेंहाराधन झा ने बांग्ला पंजिका में राशि फल व वर्ष फल आदि सुनाया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जामताड़ा न्यूज़ (Jamtara News) , जामताड़ा हिंदी समाचार (Jamtara News in Hindi), ताज़ा जामताड़ा समाचार (Latest Jamtara Samachar), जामताड़ा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamtara Politics News), जामताड़ा एजुकेशन न्यूज़ (Jamtara Education News), जामताड़ा मौसम न्यूज़ (Jamtara Weather News) और जामताड़ा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version