मिहिजाम. रूपनारायणपुर बाजार में शुक्रवार की सुबह एक मेडिकल दुकान के बाहर से बाइक चोरी हो गयी. यह बाइक स्वास्थ्य कर्मी सुजीत चंद्र माजी की थी. वह अपने मेडिकेयर फॉर्मेसी में काम कर रहे थे. कुछ समय बाद जब वह बाहर आये तो बाइक (डब्ल्यूबी 38एजे 8395) को गायब पाया. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगालने पर पता चला की सफेद कपड़े व टोपी पहने एक व्यक्ति बाइक को लेकर जा रहा है. सुजीत चंद्र माजी ने रूपनारायणपुर थाने में बाइक चोरी की शिकायत की है.
संबंधित खबर
और खबरें