बाइक चोरी का किया खुलासा, एक गिरफ्तार, तीन बाइकें बरामद

बाइक चोरी का किया खुलासा, एक गिरफ्तार, तीन बाइकें बरामद

By JIYARAM MURMU | June 8, 2025 10:25 PM
feature

प्रतिनिधि, मिहिजाम. बाराबनी थाना पुलिस ने हाल ही में हुई मोटरसाइकिल चोरी की घटना का सफलतापूर्वक खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार व्यक्ति का नाम शेख करीम है, जो सलानपुर के बनजेमारी इलाके का निवासी है. कुछ दिन पहले बाराबनी थाना क्षेत्र के आमडीहा मोड़ से एक मोटरसाइकिल चोरी हुई थी. मामले की जांच के दौरान पुलिस ने क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी तक पहुंच बनाई. शेख करीम की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसके पास से तीन चोरी की मोटरसाइकिल और दो संदिग्ध मोटरसाइकिल बरामद की हैं, जिनका उपयोग चोरों द्वारा किया जा रहा था. रविवार शाम बाराबनी थाने में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिरापुर की एसीपी ईस्पिता दत्ता और बाराबनी थाने के प्रभारी अधिकारी दिव्येंदु मुखर्जी ने मामले की जानकारी दी. एसीपी दत्ता ने बताया कि इस घटना में दो अन्य आरोपी भी शामिल हैं, जो फिलहाल फरार हैं. उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. इस कार्रवाई से क्षेत्र में राहत की भावना है और वाहन चोरी रोकने की दिशा में इसे बड़ी सफलता माना जा रहा है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जामताड़ा न्यूज़ (Jamtara News) , जामताड़ा हिंदी समाचार (Jamtara News in Hindi), ताज़ा जामताड़ा समाचार (Latest Jamtara Samachar), जामताड़ा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamtara Politics News), जामताड़ा एजुकेशन न्यूज़ (Jamtara Education News), जामताड़ा मौसम न्यूज़ (Jamtara Weather News) और जामताड़ा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version