प्रतिनिधि, मिहिजाम. बाराबनी थाना पुलिस ने हाल ही में हुई मोटरसाइकिल चोरी की घटना का सफलतापूर्वक खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार व्यक्ति का नाम शेख करीम है, जो सलानपुर के बनजेमारी इलाके का निवासी है. कुछ दिन पहले बाराबनी थाना क्षेत्र के आमडीहा मोड़ से एक मोटरसाइकिल चोरी हुई थी. मामले की जांच के दौरान पुलिस ने क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी तक पहुंच बनाई. शेख करीम की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसके पास से तीन चोरी की मोटरसाइकिल और दो संदिग्ध मोटरसाइकिल बरामद की हैं, जिनका उपयोग चोरों द्वारा किया जा रहा था. रविवार शाम बाराबनी थाने में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिरापुर की एसीपी ईस्पिता दत्ता और बाराबनी थाने के प्रभारी अधिकारी दिव्येंदु मुखर्जी ने मामले की जानकारी दी. एसीपी दत्ता ने बताया कि इस घटना में दो अन्य आरोपी भी शामिल हैं, जो फिलहाल फरार हैं. उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. इस कार्रवाई से क्षेत्र में राहत की भावना है और वाहन चोरी रोकने की दिशा में इसे बड़ी सफलता माना जा रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें