जामताड़ा. थाना क्षेत्र के हरचंडी गांव में सड़क दुर्घटना में महिला प्रमिला सोरेन की मौत से गांव में शोक की लहर है. इस दुखद घटना के बाद भाजपा नेत्री बबीता झा शुक्रवार को मृतका के घर पहुंचीं. उन्होंने प्रमिला सोरेन के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया और शोक संवेदना व्यक्त की. बबीता झा ने पीड़ित परिवार की आर्थिक स्थिति को देखते हुए तत्काल आर्थिक सहायता भी प्रदान की. कहा कि दुख की इस घड़ी में वे और उनकी पूरी टीम पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है. उन्होंने आश्वासन दिया कि अगर परिवार को किसी प्रकार की मदद की जरूरत होगी, तो वे हरसंभव सहयोग करेंगी. बबीता झा ने प्रशासन से मांग की कि पीड़ित परिवार को सरकारी सहायता उपलब्ध कराई जाए. मौके पर रमणी मरांडी आदि थीं.
संबंधित खबर
और खबरें