मिहिजाम. नगर भाजपा कार्यालय में सोमवार को जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि बलिदान दिवस के तौर पर मनायी गयी. पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. मौके पर कार्यकर्ताओं ने डॉ श्यामा प्रसाद की जीवनी व राष्ट्र के प्रति उनके विचार प्रगट किये. मौके पर भाजपा नेता हरिमोहन मिश्रा, पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेश राय, युवा संगठन मोर्चा के प्रदेश मंत्री मनीष दुबे, नगर परिषद मिहिजाम के पूर्व अध्यक्ष कमल गुप्ता, बालमुकुंद रविदास, प्रकाश रजक, रिसव तिवारी, परिचय मंडल, ओमप्रकाश गुप्ता, दीपक शर्मा, पंकज ठाकुर काजू शर्मा, पुष्पा सोरेन, संजू देवी आदि ने पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा नगर अध्यक्ष लोकेश महतो ने की. जनसंघ के सस्थापक की मनायी गयी पुण्य तिथि बिंदापाथर. भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि खैरा मंडल अंतर्गत श्रीपुर में मनाई गई. मौके पर खैरा मंडल अध्यक्ष ठाकुर मनी सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष निपेन सिंह, संजय सिंह, विजय सिंह आदि ने उनकी तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पण किया. उनके जीवन के आदर्श और देशभक्ति के संबंध में प्रकाश डाला. देशप्रेमी डॉ मुखर्जी के बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया. मौके पर शांतो सिंह, महिम सिंह, आशीष पांडेय, प्रसेनजीत सिंह, राजेश सिंह, परिमल सिंह, ललन सिंह, कृष्ण चंद्र सिंह, राकेश सिंह सहित अन्य उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें