संवाददाता, जामताड़ा. जामताड़ा में स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी से एक स्थानीय शिष्टमंडल ने मुलाकात की. शिष्टमंडल ने मंत्री को बताया कि भोगनाडीह की घटना से संपूर्ण आदिवासी समाज में आक्रोश है और यह सिदो-कान्हू की बलिदान स्थली का अपमान है. मंत्री ने इस घटना को लेकर गंभीर चिंता जतायी और भाजपा पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा श्रद्धांजलि देने नहीं, माहौल बिगाड़ने भोगनाडीह पहुंची थी. यह एक सोची-समझी साजिश थी. झारखंड की एकता, आदिवासी अस्मिता और हेमंत सरकार की स्थिरता पर हमला है. उन्होंने कहा कि जब हिन्दू-मुसलमान को आपस में लड़ा कर सत्ता नहीं मिली, तो अब भाजपा आदिवासियों को आपस में लड़ाने की कोशिश कर रही है. लेकिन झारखंड की ज़मीन पर यह साजिश सफल नहीं होने वाली है. वह जल्द ही इस साजिश के पीछे शामिल चेहरों को बेनकाब करेंगे. यह कोई सामान्य हंगामा नहीं था, बल्कि एक सुनियोजित हमला था. सिदो-कान्हू की विरासत और झारखंड की सामाजिक समरसता पर भाजपा की नफरत की राजनीति यहां काम नहीं आएगी. मंत्री ने कहा कि हेमंत सोरेन की लोकप्रियता से भाजपा नेता घबराए हुए हैं. उनकी बौखलाहट अब साफ दिख रही है. लेकिन स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि भाजपा के किसी भी षड्यंत्र से हेमंत सरकार डगमगाने वाली नहीं है.
संबंधित खबर
और खबरें