कुंडहित. कुंडहित बस स्टैंड में पूर्व कृषि मंत्री सत्यानंद झा बाटुल के नेतृत्व में भाजपाइयों ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला दहन किया. बताया कि विगत दिनों मालदा और मुर्शिदाबाद में हिंदुओं पर हुए अत्याचार एवं हिंसा के विरुद्ध पुतला दहन किया गया. मौके पर सत्यानंद झा ने कहा मुर्शिदाबाद एवं मालदा में हिंदुओं के ऊपर अत्याचार हो रहा है. हिंदुओं का पलायन हो रहा है. बहू-बेटियों की इज्जत लूटी गयी. यहां तक एक सैनिक के घर पर हमला किया गया है. इतना सब कुछ होने के बावजूद घटनास्थल पर वहां के मुख्यमंत्री नहीं पहुंचीं. उन्होंने कहा पश्चिम बंगाल को षडयंत्र के तहत बांग्लादेश का हिस्सा बनना चाहती हैं. अविलंब पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाया जाए, ताकि हिंदू सुरक्षित रह सकें. वहीं झारखंड सरकार के मंत्री हफीजुल हसन के संविधान के खिलाफ दिए गए विवादित बयान की निंदा करते हुए मंत्री को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग की. मौके पर प्रदेश महिला मोर्चा उपाध्यक्ष बीथिका झा, प्रदीप पैईतंडी, प्रणव नायक, बाबन नायक, गीता लोह, मुक्त चौपदार, मंजू मडल, बलहरि पातर, मोनोजित माल पहाड़िया, विनय शर्मा, पल्टू मान्ना, निर्मल मंडल, माया माजी, कल्याण माल पहाड़िया, उत्तम मंडल, सुकांतो रविदास आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें