भाजपाइयों ने खराब सड़क को लेकर किया प्रदर्शन

मिहिजाम. कुल्टी विधानसभा क्षेत्र के शीतलपुर मोड़ पर शनिवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने खराब सड़क को लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया.

By UMESH KUMAR | August 2, 2025 9:21 PM
an image

मिहिजाम. कुल्टी विधानसभा क्षेत्र के शीतलपुर मोड़ पर शनिवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने खराब सड़क को लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. यह प्रदर्शन नियामतपुर से डिसेरगढ़ और डिसेरगढ़ से बराकर बेगुनिया मोड़ तक बदहाल सड़क की दशा को लेकर था. प्रदर्शनकारियों ने बताया कि कई बार प्रशासन और विभाग को सूचित करने के बावजूद कोई समाधान नहीं निकला तो आक्रोशित होकर सड़क जाम किया. साकतोड़िया फाड़ी की पुलिस ने शीघ्र मरम्मत का भरोसा दिए जाने पर प्रदर्शन समाप्त किया गया. भाजपा विधायक डॉ अजय कुमार पोद्दार ने कहा कि यह मार्ग पुरुलिया और रांची जैसे स्थानों को जोड़ता है, जिसकी हालत लंबे समय से बदतर बनी हुई है. आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है. बताया कि सड़क को लेकर पीडब्ल्यूडी और जिलाधिकारी को कई बार पत्र लिखा गया, पर अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ठोस कार्रवाई नहीं हुई, तो आंदोलन और भी उग्र रूप ले सकता है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जामताड़ा न्यूज़ (Jamtara News) , जामताड़ा हिंदी समाचार (Jamtara News in Hindi), ताज़ा जामताड़ा समाचार (Latest Jamtara Samachar), जामताड़ा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamtara Politics News), जामताड़ा एजुकेशन न्यूज़ (Jamtara Education News), जामताड़ा मौसम न्यूज़ (Jamtara Weather News) और जामताड़ा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version