विद्यासागर. करमाटांड़ प्रखंड क्षेत्र के भाजपा गोपालपुर मंडल अध्यक्ष राजेश मंडल की अध्यक्षता में कठबरारी गांव में संकल्प सभा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में प्रभारी के रूप में भाजपा नेता महेंद्र मंडल उपस्थित हुए. उन्होंने कहा कि पिछले 11 वर्षों में मोदी सरकार ने सेवा और सुशासन पर ध्यान दिया. उन्होंने गरीब कल्याण के क्षेत्र में प्रगति की. आज भारत हर चुनौती का सामना करने में सक्षम है. देश की सीमाएं सुरक्षित हैं. उन्होंने कहा कि मोदी के नेतृत्व में भारत एक उभरती हुई वैश्विक आर्थिक महाशक्ति बन चुका है. महेंद्र मंडल ने हेमंत सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि 2019 से जब से हेमंत सरकार सत्ता में आयी, झारखंड विकास की पटरी से उतर चुका है. उन्होंने कहा कि झारखंड में स्वास्थ्य सेवाएं वेंटिलेटर पर हैं. पिछले दिनों आपने देखा होगा कि सूबे के स्वास्थ्य मंत्री, जो इस क्षेत्र के विधायक भी हैं, अस्पताल में नाक बंद करते हुए नजर आए थे. झारखंड में पिछले कई वर्षों से लगभग 50 हजार से अधिक शिक्षकों की नियुक्तियां लंबित हैं. वहीं भीषण गर्मी में बिजली, पानी से पूरे जामताड़ावासी परेशान हैं. कार्यक्रम के निमित उपस्थित लोगों ने 2047 तक भारत को विकसित बनाने में योगदान देने का संकल्प लिया. मौके पर उमेश मंडल, राजू यादव, नारायण मंडल, रीना पंडित सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें