कुंडहित. प्रखंड कार्यालय परिसर में नशा मुक्ति भारत अभियान के तहत सामूहिक प्रतिज्ञा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बीडीओ जमाले राजा ने उपस्थित कर्मियों को मादक पदार्थों का सेवन नहीं करने की सामूहिक शपथ दिलायी. बीडीओ ने कहा कि युवा किसी भी राष्ट्र के ऊर्जा होते हैं. युवा शक्ति का समाज एवं देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान है. नशा मुक्त भारत अभियान में सर्वाधिक संख्या में युवा जुड़े हैं. आज हम नशा मुक्ति अभियान के तहत एकजुट होकर प्रतिज्ञा लेते हैं कि न केवल समुदाय, परिवार, मित्र, बल्की स्वयं को भी नशा मुक्त करेंगे. क्योंकि बदलाव की शुरुआत अपने से ही होनी चाहिए. मौके पर सीओ सीताराम महतो, बीएओ मनोरंजन मिर्धा, बीपीओ गोविंद प्रसाद घोष आदि मौदूग थे.
संबंधित खबर
और खबरें