नाला. प्रखंड मुख्यालय के समीप खेल मैदान में खेलो झारखंड के तहत दो दिवसीय प्रखंडस्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता शुरू हुई. इसका उद्घाटन बीइइओ मिलन कुमार घोष, प्रखंड प्रमुख कल्लावती मुर्मू, उपप्रमुख समर माजी, पंसस गुलशन अली ने संयुक्त रूप से किया. प्रतियोगिता में बालक एवं बालिकाओं के लिए अलग-अलग 100, 200, 400, 600 मीटर दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद, गोला फेंक आदि खेल होगा. प्रतियोगिता में नाला प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों से छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. उपप्रमुख समर माजी ने बताया कि खेल भावनाओं को विकसित करने के लिए सरकार द्वारा विद्यालय, सीआरसी, प्रखंड के अलावा जिला स्तर पर खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है. मौके पर प्रभारी बीपीओ नित्यानंद गोराई, बीआरपी सुनील मंडल, सीआरपी परिमल मंडल, समर लायक, विमल कुमार सिंह, अदैत्य मंडल, सुधीर कुमार, कृष्ण घोष, सुभाष चंद्र मंडल, कालीपद मंडल आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें