12 वर्ष की छात्रा लिखित पुस्तक द विंग्ड रिंग्स का स्पीकर ने किया लोकार्पण

यह पुस्तक संघर्षरत युवाओं के बीच प्यार भावना डर साजिश पर आधारित है. पुस्तक अंग्रेज़ी भाषा में लिखी गयी है.

By UMESH KUMAR | May 17, 2025 10:21 PM
an image

जामताड़ा. दिल्ली पब्लिक स्कूल धनबाद की छात्रा अनुष्का सिंह की ओर से लिखित पुस्तक “द विंग्ड रिंग्स” (The winged Rings ) का लोकार्पण झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रबीन्द्रनाथ ने किया.“द विंग्ड सीरीज़” पुस्तक का पहला भाग, नौ संघर्षरत युवाओं के बीच भावनाओं, साज़िशों और प्यार तथा समाज के डर, आघात और अवसाद का सामना करने की कहानी पर आधारित है. पुस्तक अंग्रेज़ी भाषा में लिखी गयी है. विधानसभा अध्यक्ष ने इस पुस्तक का लोकार्पण करते हुए 12 साल की उम्र में अनुष्का सिंह की साहित्य में व्यापक अभिरुचि की प्रशंसा की. इसे झारखंड के लिए गर्व का विषय बताया. बता दें कि अनुष्का सिंह कक्षा आठवीं की छात्रा है, जो वर्तमान में दिल्ली पब्लिक स्कूल धनबाद में पढ़ाई कर रही है. उन्होंने दिल्ली पब्लिक स्कूल, रांची और इंदिरापुरम (गाजियाबाद) में भी पढ़ाई की है. पुस्तक की प्रस्तावना में लेखिका द्वारा अपने पिता को रोल मॉडल मानते हुए यह पुस्तक अपने दादा स्व. अमीरचंद सिंह और दादी जमूरता देवी को समर्पित किया गया है. पुस्तक notationpress.com द्वारा प्रकाशित की गयी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जामताड़ा न्यूज़ (Jamtara News) , जामताड़ा हिंदी समाचार (Jamtara News in Hindi), ताज़ा जामताड़ा समाचार (Latest Jamtara Samachar), जामताड़ा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamtara Politics News), जामताड़ा एजुकेशन न्यूज़ (Jamtara Education News), जामताड़ा मौसम न्यूज़ (Jamtara Weather News) और जामताड़ा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version