स्टेट लेवल कैरम प्रतियोगिता में जामताड़ा की आलिया फरहीन का जलवा

आलिया की जीत की खबर स्कूल पहुंची, विद्यालय में उत्सव का माहौल बन गया. प्रधानाचार्य और शिक्षकों सहित समस्त विद्यालय परिवार ने आलिया को बधाइयां दीं

By JIYARAM MURMU | May 17, 2025 9:37 PM
feature

जामताड़ा. आरजीआरजी प्लस टू स्कूल, करमाटांड़ की छात्रा आलिया फरहीन ने स्टेट लेवल कैरम टैलेंट प्रतियोगिता के अंडर-19 बालिका सिंगल वर्ग में दूसरा स्थान हासिल कर पूरे जमताड़ा को गौरवान्वित किया है. प्रतियोगिता का आयोजन राज्य स्तरीय खेल परिषद की देखरेख में किया गया था, जिसमें झारखंड के विभिन्न जिलों से प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. फाइनल मुकाबला आलिया और सिमडेगा जिले की प्रतिभागी के बीच खेला गया. मुकाबला काफी रोमांचक रहा और दोनों खिलाड़ियों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली. लगभग एक घंटे तक चले इस संघर्षपूर्ण मैच में आलिया ने अपना बेहतरीन खेल कौशल दिखाते हुए उपविजेता का खिताब अपने नाम किया. आलिया की इस उपलब्धि के पीछे उसकी कड़ी मेहनत, नियमित अभ्यास और खेल के प्रति समर्पण है. उसकी सफलता पर विद्यालय के शिक्षक नीतेश सेन ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि आलिया बचपन से ही खेलों में रुचि रखती थी. उसने निरंतर अभ्यास कर यह मुकाम हासिल किया है. उसकी यह उपलब्धि क्षेत्र की अन्य छात्राओं के लिए भी एक प्रेरणा बनेगी. जैसे ही आलिया की जीत की खबर स्कूल पहुंची, विद्यालय में उत्सव का माहौल बन गया. प्रधानाचार्य और शिक्षकों सहित समस्त विद्यालय परिवार ने आलिया को बधाइयां दीं और उसका फूल-मालाओं से स्वागत किया. कई छात्र-छात्राओं ने भी तालियों और नारों के साथ उसका उत्साहवर्धन किया. आलिया ने अपनी इस जीत के बाद बताया कि वह भविष्य में राष्ट्रीय स्तर पर झारखंड का प्रतिनिधित्व करना चाहती है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जामताड़ा न्यूज़ (Jamtara News) , जामताड़ा हिंदी समाचार (Jamtara News in Hindi), ताज़ा जामताड़ा समाचार (Latest Jamtara Samachar), जामताड़ा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamtara Politics News), जामताड़ा एजुकेशन न्यूज़ (Jamtara Education News), जामताड़ा मौसम न्यूज़ (Jamtara Weather News) और जामताड़ा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version