कार्डधारकों ने पीडीएस डीलर बदलने के लिए दिया आवेदन

नारायणपुर. खाद्य आपूर्ति विभाग की ओर से एक साथ तीन माह का खाद्यान्न वितरण का निर्णय तेजी से अनुपालन हो रहा है.

By JIYARAM MURMU | July 18, 2025 9:35 PM
an image

प्रतिनिधि, नारायणपुर. खाद्य आपूर्ति विभाग की ओर से एक साथ तीन माह का खाद्यान्न वितरण का निर्णय तेजी से अनुपालन हो रहा है. इसी क्रम में पीडीएस दुकानदार और कार्ड धारकों में नाराजगी का सिलसिला शुरू हो गया है. चंपापुर पंचायत अंतर्गत जंगलपुर गांव के राशन कार्डधारी का एक समूह सीओ सह प्रभारी एमओ देवराज गुप्ता से मिलकर शुक्रवार को आवेदन सौंपा. ग्रामीण दशरथ टुडू, कीतेश्वर टुडू, मुलिंद हांसदा, विमल टुडू, लखींद्र टुडू ने सीओ से कहा कि हम सभी को वर्तमान में सोनाबाद के जविप्र दुकानदार हरियाली एसएचजी से राशन मिल रहा है. हमारे पुराने राशन दुकानदार बालेश्वर टुडू हम सभी कार्डधारियों को फिर से राशन देने के लिए विभाग में आवेदन सौंपा है. ग्रामीणों ने कहा हमें वर्तमान में जहां से राशन मिल रहा है हम उसी जविप्र दुकानदार से राशन आगे लेते रहेंगे. हमें कार्डधारी को किसी भी सूरत पर बालेश्वर टुडू नामक जविप्र दुकानदार के साथ संबद्ध नहीं किया जाए. इस मामले को सीओ ने बहुत ही गंभीरता से लिया है. उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया है कि इस आवेदन को जिला आपूर्ति कार्यालय को भेज दिया जाएगा. इसकी जांच मेरे स्तर से बहुत जल्द ही जाएगी. यदि शिकायत सही रही तो आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जामताड़ा न्यूज़ (Jamtara News) , जामताड़ा हिंदी समाचार (Jamtara News in Hindi), ताज़ा जामताड़ा समाचार (Latest Jamtara Samachar), जामताड़ा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamtara Politics News), जामताड़ा एजुकेशन न्यूज़ (Jamtara Education News), जामताड़ा मौसम न्यूज़ (Jamtara Weather News) और जामताड़ा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version