बिंदापाथर. बिजली विभाग के एइ मिहिजाम संतोष कुमार मंडल ने विभिन्न गांवों में अवैध रूप से बिजली चोरी कर रहे 09 लोगों पर बिंदापाथर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. सहायक अभियंता ने डुमरिया, धोबना, नीलकंठपुर एवं बरमसिया गांव का औचक निरीक्षण किया. डुमरिया गांव के जीतु पाल, साधन पाल, उत्पल पाल, धोबना गांव के बलदेव मरांडी, नीलकंठपुर गांव के मोहित महतो, बारमेसिया गांव के गयाराम भंडारी, संतोष कुमार, निवास महतो एवं प्रेमानंद महतो पर अवैध रूप से बिजली जलाने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. इन सभी पर हजारों रुपये जुर्माना भी लगाया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें