नारायणपुर. थाना क्षेत्र के लखनपुर (चंदाडीह) गांव में मंगलवार की दोपहर अज्ञात वाहन के ठोकर से चांदू मंडल की मौके पर ही मौत हो गयी थी. घटना के बाद परिजनों ने मुआवजे की मांग पर गोविंदपुर-साहिबगंज हाइवे के नारायणपुर थाना मोड़ को घंटे भर जाम कर दिया था. मृतक के पुत्र बालेश्वर मंडल ने नारायणपुर थाने में शिकायत दी है. आवेदन में बताया है कि उनके पिता चांदू मंडल मंगलवार को दैनिक कार्य कर अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान लखनपुर गांव के समीप अज्ञात वाहन ने उन्हें ठोकर मार दिया, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गयी. मामले में पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ थाना कांड संख्या- 85/2025 दर्ज कर लिया है. मामले की छानबीन में जुट गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें