नारायणपुर. बिजली विभाग ने घटियारी में छापेमारी कर अवैध रूप से बिजली का उपभोग कर रहे सात लोगों को चिह्नित किया. इस मामले में विभाग के जेइ शशिकांत मुर्मू ने नारायणपुर थाने में आवेदन देकर सात नामजद लोगों को बिजली चोरी का अभियुक्त बनाया है. इनमें दामोदर महतो, ग्राम- मालवा, रामदेव महतो ग्राम- मालवा, गौरचंद्र मंडल ग्राम- देवलबाड़ी, मो नदीम ग्राम- गोकुला, इनायत शेख गोकुला, शेख अमानत गोकुला, शेख मुख़्तार गोकुला को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. बिजली विभाग के जेइ के आवेदन पर नारायणपुर थाना कांड संख्या 86/2025 दर्ज किया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें