बिंदापाथर. बकरीद त्योहार को लेकर सोमवार को बिंदापाथर थाना परिसर में नाला एसडीपीओ मनोज कुमार महतो की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में क्षेत्र के गण्यमान्य लोग शामिल हुए.एसडीपीओ ने कहा कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखें एवं शांतिपूर्ण तरीके से अपने त्योहार को मनाएं. कहा कि किसी भी तरह हुड़दंग बाजी ना करें. कोई भी त्योहार को त्योहार की तरह ही मनाएं. सरकार के गाइडलाइन के अनुसार सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की भ्रामक अफवाह ना फैलाएं. सरकार सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रखे हुई है. इसलिए सोशल मीडिया भ्रामक खबर न डालें. थाना प्रभारी विकास कुमार यादव ने कहा कि क्षेत्र में कहीं भी किसी तरह की अप्रिय घटना होती है, तो तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दें. मौके पर जयदेव मुर्मू, चंदन तिवारी, राजू महतो, जिप सदस्य वंदना देवी, प्रवास कुमार हेंब्रम, मारुति सिंह, ठाकुरमणी सिंह, बलराम गोस्वामी, अजय मंडल, सुभाष यादव, सुनील सिंह, ओम प्रकाश यादव, दुलाल सिंह, शब्बीर अंसारी, जैनुल अंसारी आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें