फतेहपुर, नाला व कुंडहित प्रखंड के सफल अभ्यर्थी आज शारीरिक जांच परीक्षा में होंगे शामिल

चौकीदार नियुक्ति के लिए शारीरिक जांच परीक्षा को लेकर डीसी ने अधिकारियों को दिए टिप्स. कहा, सभी अधिकारी आपसी समन्वय बनाकर कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक करें निर्वहन.

By MANOJ KUMAR | May 14, 2025 12:13 AM
an image

जामताड़ा. चौकीदार नियुक्ति को लेकर शारीरिक जांच परीक्षा को लेकर डीसी कुमुद सहाय व एसपी डॉ ऐहतेशाम वकारिब ने मंगलवार को समाहरणालय स्थित आउटडोर स्टेडियम में परीक्षा कार्य में संलग्न दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों व पुलिस बलों की ब्रीफिंग की. डीसी ने बताया कि जामताड़ा जिलान्तर्गत चौकीदार की सीधी एवं बैकलॉग भर्ती को लेकर लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की शारीरिक जांच परीक्षा का आयोजन 14 एवं 15 मई को किया जाना है. इसके लिए सभी आवश्यक तैयारी पूर्ण की जा चुकी है. उन्होंने कहा कि 14 मई को फतेहपुर, कुंडहित एवं नाला के सभी सफल अभ्यर्थियों जबकि 15 मई को नारायणपुर, करमाटांड़-विद्यासागर एवं जामताड़ा प्रखंड के सभी सफल अभ्यर्थियों की शारीरिक जांच परीक्षा आयोजित की जाएगी. अभ्यर्थियों को प्रातः 04:30 बजे रिपोर्टिंग करनी होगी. उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को चौकीदार बहाली के तहत निर्धारित नियमों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करते हुए पूरी पारदर्शिता के साथ दौड़ परीक्षा संपन्न कराने का निर्देश दिया. उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों के लिए शौचालय, पेयजल, बिजली, पंखा सहित अन्य सभी सुविधाओं को सुनिश्चित किया जा रहा है ताकि उन्हें सहूलियत हो. कहा कि सिविल सर्जन को जीवन रक्षक दवाओं के साथ दो एंबुलेंस व्यवस्था सहित चिकित्सीय दल प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया गया. वहीं पुलिस अधीक्षक डॉ ऐहतेशाम वकारिब ने सभी को निर्देश देते हुए कहा कि आप सब एक बार ज्वाइंट ऑर्डर को अच्छे से पढ़ लें. उसे समझ लें. अगर कोई कन्फ्यूजन है तो मुझसे या अन्य संबंधित वरीय अधिकारियों से सीधे पूछकर क्लियर हो लें. उन्होंने आगे कहा कि गर्मी का मौसम है. ऐसे में टाइमली स्टार्ट करने से जल्दी खत्म भी होगा और अभ्यार्थियों को भी कठिनाई नहीं होगी. सभी अधिकारी व बल अलर्ट मोड में अपनी जिम्मेवारियों को अच्छे से निभाएंगे. हमारे साथ एजेंसी है. चिप के माध्यम से तकनीकी रूप से पारदर्शी माहौल में शारीरिक परीक्षण किया जाएगा. इसके अलावा हमलोग सीसीटीवी एवं वीडियोग्राफी की भी व्यवस्था सुनिश्चित कर रहे हैं ताकि कोई समस्या न हो. मौके पर परियोजना निदेशक आईटीडीए जुगनू मिंज, अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार सहित अन्य थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जामताड़ा न्यूज़ (Jamtara News) , जामताड़ा हिंदी समाचार (Jamtara News in Hindi), ताज़ा जामताड़ा समाचार (Latest Jamtara Samachar), जामताड़ा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamtara Politics News), जामताड़ा एजुकेशन न्यूज़ (Jamtara Education News), जामताड़ा मौसम न्यूज़ (Jamtara Weather News) और जामताड़ा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version