विस अध्यक्ष ने जनजातीय आवासीय एकलव्य विद्यालय का किया उद्घाटन प्रतिनिधि, फतेहपुर. प्रखंड स्थित जनजातीय आवासीय विद्यालय एकलव्य का उद्घाटन सोमवार को विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो ने किया. इस दौरान उपायुक्त रवि आंनद, एसपी राजकुमार मेहता, आइटीडीए निदेशक जुगनू मिंज, जिला शिक्षा पदाधिकारी चार्ल्स हेंब्रम उपस्थित रहे. विस अध्यक्ष ने पढ़ने वाले बच्चों के वर्ग कक्ष का अवलोकन किया. वहीं अन्य गतिविधियों के बारे में जानकारी ली. विद्यालय के हॉस्टल में नये छात्र-छात्राओं व उनके अभिभावकों के बीच बैठे. कहा कि क्षेत्र में जब हम भ्रमण करते थे तो लोगों का एक ही प्रश्न रहता था कि हमारे बच्चे किसी तरह मैट्रिक पढ़ने के बाद उच्च शिक्षा, माध्यमिक व स्नातक का डिग्री नहीं कर पा रहे हैं. लड़के तो किसी तरह दुमका-जामताड़ा जाकर पढ़ ले रहे हैं, लेकिन यहां की लड़कियां अतिरिक्त दूरी के कारण पढ़ाई से वंचित रह जा रही हैं. लोगों की इस पीड़ा को देखते हुए सर्वप्रथम फतेहपुर उच्च विद्यालय को प्लस टू का दर्जा दिलाया. इसके बाद नाला क्षेत्र में डिग्री कॉलेज की स्थापना करायी. अब तो वहां भी नामांकन प्रक्रिया चालू हो गया है, तब भी निचले तबके के हमारे जनजाति वर्ग के बच्चों की रहती थी. कुछ जागरूक अभिभावकों के अथक प्रयास से किसी-किसी बच्चे का ऐसे आवासीय विद्यालयों में दाखिला के लिए अन्यत्र जाना होता था. मैंने पुनः प्रयास किया और जनजातीय आवासीय विद्यालय बनवाया. विगत वर्ष तक चहारदीवारी नहीं थी, जिस कारण यहां आवासन बच्चों का नहीं हो पा रहा था. वह भी समस्या दूर हुआ और आज 176 बच्चे का पहले सत्र में नामांकन हुए हैं. सभी पढ़ेंगे और आगे बढ़ेंगे. आगे बताया कि इस विद्यालय में न केवल पढ़ाई होगी, बल्कि बच्चों को आधुनिक तकनीक के साथ-साथ बुनियादी शिक्षा भी मिलेगी. यहां पढ़ने वाले बच्चे हर तरह से तैयार होंगे. सभी कलाओं में पारंगत होंगे. विस अध्यक्ष ने कहा कि आज ऐसी व्यवस्था बन गयी है कि जनजाति समाज भी पढ़ाई कर सकते हैं. शिक्षकों से उन्होंने कहा कि आप सभी को समान शिक्षा दें. यहां लाइब्रेरी स्थापित कर डेढ़ लाख पुस्तकें दी जायेगी. वहीं डिग्री कॉलेज में दस लाख पुस्तकें उपलब्ध कराई जाएगी. मौके पर उपविकास आयुक्त निरंजन कुमार, प्रभारी कल्याण पदाधिकारी अविश्वर मुर्मू, फतेहपुर बीडीओ प्रेम कुमार दास, अंचलधिकारी हिम्मत लाल महतो, प्रमुख अरविंद कुमार मुर्मू, परेश यादव, मुखिया मिथिला मुर्मू आदि आदि मौजूद रहे.
संबंधित खबर
और खबरें