चिरेका के कर्मचारियों को मिला मैन ऑफ द मंथ का अवार्ड

मिहिजाम. चित्तरंजन रेलइंजन कारखाना में कार्यरत कर्मचारियों को मैन ऑफ द मंथ का अवार्ड दिया गया.

By JIYARAM MURMU | July 8, 2025 8:56 PM
an image

प्रतिनिधि, मिहिजाम. चित्तरंजन रेलइंजन कारखाना में कार्यरत सुनील कुमार तकनीशियन ग्रेड-1, ईएलएस -19 (रूफ सेक्शन) विद्युत् विभाग, पल्लब कुमार माजी कार्यालय अधीक्षक सेटलमेंट सेक्शन (वर्क्स ऑफिस) कार्मिक विभाग, नरेंद्र सिंह आईपीएफ सीआईबी, सुरक्षा विभाग और मिठू दास मुख्य कार्यालय अधीक्षक सामान्य यांत्रिक विभाग को प्रशंसनीय योगदान के लिए माह जून 2025 के लिए “मैन ऑफ द मंथ ” अवार्ड से सम्मानित किया गया. चिरेका में सेवारत भारतीय एथलीट महिला जिम्नास्ट प्रणति नायक को खेल प्रतिभा क्षेत्र में प्रशंसनीय योगदान के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया गया. चिरेका महाप्रबंधक विजय कुमार ने मंगलवार को यह पुरस्कार इनके असाधारण प्रदर्शन और समर्पित योगदान के लिए इन्हें प्रदान किया है. महाप्रबंधक ने प्रशस्ति-पत्र देकर पुरस्कृत किया. महाप्रबंधक ने इन सभी प्रतिभाशाली कर्मचारियों को बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की कामना की. इन्हें किया गया है सम्मानित : सुनील कुमार एसएसई/रूफ (1909) के अधीन कार्यरत हैं. ये कन्वर्जन लोको सहित सभी प्रकार के लोकोमोटिव के दोनों कैब में वाटर सील के साथ एसी यूनिट फिटमेंट के क्षेत्र के कार्य को देखते हैं. पल्लब कुमार माजी सेटलमेंट सेक्शन में कार्यरत हैं. इन्होंने लगभग 20 पुराने एनईएफपी मामलों को सुचारू रूप से निपटाया है. इन्होंने एनईएफपी मामलों को स्वयं देख रेख करते हुए लेखा विभाग के साथ बेहतर समन्वय स्थापित कर कार्य को सफल बनाया. विशेष टीम के लिए काम करने वाले नरेन्द्र सिंह की ओर से दो प्रमुख चोरी के मामलों का सटीक उद्भेदन करने के लिए इनकी सराहना की गयी है, जिस सफलता के परिणामस्वरूप नौ आरोपियों (एक रिसीवर सहित) की गिरफ्तारी हुई तथा चोरी की गई संपत्ति की 100% बरामदगी हुई. यह सफलता उनके द्वारा किए गए सफल नेतृत्व, तीव्र खुफिया जानकारी तथा समन्वित कार्रवाई को दर्शाता है. मिठू दास सीएमई/लोको तथा सीएमई/मैन्युफैक्चरिंग के हिंदी कार्यों को देखती हैं. इसके अतिरिक्त, ये डिप्टी सीएमई/प्लांट कार्यालय की सभी दैनिक गतिविधियों तथा प्लांट विंग अधिकारियों द्वारा दी गई सलाह के अनुसार कई अन्य कार्यों को भी देखती हैं. चिरेका में सेवारत भारतीय एथलीट महिला जिम्नास्ट प्रणति नायक एक भारतीय कलात्मक जिमनास्ट हैं. जो राष्ट्रीय तथा अंतर राष्ट्रीय स्तर पर अनेक गौरवशाली उपलब्धियां हासिल की है. उन्होंने 8 से 15 जून 2025 तक दक्षिण कोरिया में आयोजित 12वीं सीनियर आर्टिस्टिक जिम्नास्टिक एशियाई चैम्पियनशिप में वॉल्ट स्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर सभी को गौरववाणित किया है. इन गौरवशाली उपलब्धि के लिए महाप्रबंधक ने इन्हें पुरस्कृत किया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जामताड़ा न्यूज़ (Jamtara News) , जामताड़ा हिंदी समाचार (Jamtara News in Hindi), ताज़ा जामताड़ा समाचार (Latest Jamtara Samachar), जामताड़ा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamtara Politics News), जामताड़ा एजुकेशन न्यूज़ (Jamtara Education News), जामताड़ा मौसम न्यूज़ (Jamtara Weather News) और जामताड़ा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version