कुंडहित में स्वच्छ सर्वेक्षण शुरू, जलसहिया ले रही हैं फीडबैक

कुंडहित. कुंडहित प्रखंड में स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2025 की शुरुआत हो गयी है.

By JIYARAM MURMU | July 8, 2025 9:48 PM
an image

प्रतिनिधि, कुंडहित. कुंडहित प्रखंड में स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2025 की शुरुआत हो गयी है. प्रखंड की जलसहियाएं ग्रामीणों से घर-घर जाकर स्वच्छता से जुड़ी फीडबैक ले रही हैं और उसे ऑनलाइन पोर्टल पर भी अपलोड कर रही हैं. मंगलवार को प्रखंड के विभिन्न पंचायतों की जलसहियाओं ने फीडबैक कार्य में भाग लिया. बागडेहरी की बुल्टी चौधरी, सुद्राक्षीपुर की ममता मंडल, रूपाली हांसदा, चंपामुनी मुर्मू, पालाजोड़ी की काकोली घोष, कुसुम मंडल, गंगा चौधरी, नीलीमा माजी, सुनीता कोड़ा, काजली मुर्मू, मिनोती गोराई, रत्नारानी सिंह, बासनी मुर्मू, फुलमुनी मरांडी, पूर्णिमा सिंह सहित कई जलसहियाओं ने अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रियता दिखाई. सर्वेक्षण के दौरान जलसहियाएं ग्रामीणों को शौचालय के नियमित उपयोग और रखरखाव के प्रति जागरूक कर रही हैं. साथ ही हाथ धुलाई के महत्व को समझाते हुए उसे दिनचर्या में शामिल करने की प्रेरणा दे रही है. इसके अलावा प्लास्टिक प्रदूषण को रोकने की दिशा में ग्रामीणों को एकल-उपयोग वाली पॉलिथीन का प्रयोग बंद करने और खुले में पड़े प्लास्टिक कचरे को इकट्ठा कर सेग्रीगेशन शेड तक पहुंचाने की अपील की जा रही है. प्रखंड कोऑर्डिनेटर रफीक हुसैन और आइएसए प्रतिनिधि आशीष गोप ने बताया कि यह सर्वेक्षण 15 जुलाई तक चलाया जायेगा. बताया कि जलसहियाएं न केवल सर्वेक्षण कार्य कर रही हैं, बल्कि ग्रामीणों में स्वच्छता के प्रति जागरुकता भी फैला रही हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जामताड़ा न्यूज़ (Jamtara News) , जामताड़ा हिंदी समाचार (Jamtara News in Hindi), ताज़ा जामताड़ा समाचार (Latest Jamtara Samachar), जामताड़ा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamtara Politics News), जामताड़ा एजुकेशन न्यूज़ (Jamtara Education News), जामताड़ा मौसम न्यूज़ (Jamtara Weather News) और जामताड़ा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version